किसी प्रकार के वाहन चलाते समय इयर फोन का इस्तेमाल न करें-सुरक्षा समिति
एस. पी. सक्सेना/बोकारो। केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय भारत सरकार के निर्देशानुसार बोकारो जिले में आगामी 14 फरवरी तक राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह मनाया जा रहा है। जिसके तहत हर दिन अलग-अलग कार्यक्रम निर्धारित किया गया है।
उक्त कार्यक्रम के तहत 18 जनवरी को बोकारो शहर के विभिन्न चौक चौराहों पर प्ले कार्ड एवं पर्चा वितरण किया गया। इस अवसर पर सड़क सुरक्षा समिति कर्मियों द्वारा आईसीआईसीआई बैंकों के कर्मचारियों के साथ भी बैठक किया गया।
उक्त बैठक में सड़क सुरक्षा समिति सदस्यों द्वारा बताया गया कि किसी प्रकार के वाहन चलाते समय इयर फोन का इस्तेमाल न करें। कहा गया कि मोबाइल से बातचीत करते पकड़े जाने पर जुर्माना लिया जायेगा। साथ ही ट्रैफिक नियम का पालन नहीं करने वालो पर भारी जुर्माना वसूला जायेगा। इसके अलावा दिए जा रहे निर्देश का अनुपालन नहीं करने पर चालान भी काटे जायेंगे।
इस अवसर पर सड़क सुरक्षा समिति के कर्मी ने बताया कि सुरक्षा मानक को पूरा करने के लिए छोटी-बड़ी गाड़ियों में रिफ्लेक्टिव टेप भी लगाये जा रहे हैं। यातायात पुलिस एवं सड़क सुरक्षा समिति के कर्मियों द्वारा शहर के आम नागरिकों एवं वाहन चालकों में यातायात नियमों के पालन के प्रति जागरुकता पैदा किया जा रहा है।
ज्ञात हो कि सड़क दुर्घटनाओं में अधिकांश मौतें दो पहिया वाहन चालकों की होती है, जिसका मुख्य कारण सर में गंभीर चोट आने के कारण पाया गया है। साथ ही चार पहिया वाहन चालकों में भी सीट बेल्ट नहीं लगाने के कारण मौते होती है। ये कारण प्रमुखता के आधार पर दो पहिया वाहन चालकों को हेलमेट धारण करने के लिए और चार पहिया वाहन चालकों को सीट बेल्ट लगाने के लिए प्रेरित करने को लेकर जन जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है।
122 total views, 2 views today