गंगोत्री प्रसाद सिंह/हाजीपुर (वैशाली)। वैशाली जिला न्यायालय हाजीपुर में जिला के टॉप टेन बदमाशों की सूची में शामिल और तीन लाख का इनामी राज विवेक उर्फ फिरंगी ने 17 जनवरी को कोर्ट में आत्म समर्पण कर दिया।
वैशाली एसपी रवि रंजन कुमार ने उक्त जानकारी देते हुए बताया कि वैशाली जिले के टॉप टेन बदमाशों में शामिल तीन लाख का इनामी एवं पांच कांडों में वांछित हाजीपुर सदर थाना के हद में बलवा कुंवारी रहिवासी बृजभूषण सिंह के पुत्र राज विवेक उर्फ फिरंगी ने पुलिस के दविस के कारण न्यायालय में आत्मसमर्पण किया है।
एसपी के अनुसार राज विवेक उर्फ फिरंगी पांच कांडों में वांछित था। उन्होंने बताया कि बीते 9 जनवरी को सदर थाना की पुलिस द्वारा जिले के टॉप 10 बदमाशों की सूची में शामिल एवं 3 लाख के इनामी कुख्यात बदमाश राज विवेक उर्फ फिरंगी के घर का कुर्की जब्ती की गई थी। कुर्की जब्ती की कार्रवाई एवं पुलिस की दबीश के बाद फिरंगी ने कोर्ट में आत्मसमर्पण किया है।
157 total views, 3 views today