मुश्ताक खान/मुंबई। लायंस क्लब ऑफ सायन और हमारा फाउंडेशन द्वारा माटुंगा स्थित श्री विसनजी रावजी सभागृह में स्ट्रीट चिल्ड्रेन के बीच सांस्कृतिक कार्यक्रम और अनाज वितरण किया गया।
सांस्कृतिक कार्यक्रम का उद्घघाटन मुख्य अतिथि लायंस क्लब के पूर्व डिस्ट्रिक्ट गवर्नर लायन डॉ. भरत परमार, लायन दीपक पारेख, लायन डॉ. भरत पाठक, एम एम पी शाह महिला कॉलेज की प्रिंसिपल डॉ. अर्चना पतकी, समाज सेवी अंजली गोकरण, राजेश गांधी, अतुल संघवी ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित करके किया।
इस अवसर पर लायंस क्लब के प्रेसिडेंट डॉ. भरत पाठक ने सभी अतिथियों का स्वागत किया। हमारा फाउंडेशन की संस्थापक प्रोफेसर आशा रानी और ट्रस्टी अंजली गोकरन ने हमारा फाऊंडेशन के कार्यक्रमों की जानकारी दी। समारोह में हमारा फाउंडेशन के बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम और अपने अनुभव पेश कर लोगों का दिल जीत लिया।
कार्यक्रम में स्वर्गीय सी. एम. गांधी परिवार और लायंस क्लब सायन की ओर से बच्चों को भोजन, लायन भारती भरत पाठक की ओर से गिफ्ट तथा लायंस क्लब सायन और गांधी परिवार की ओर से 300 छात्राओं को अनाज वितरित किया गया। यह पूरा कार्यक्रम श्रद्धा राजपुरकर की देखरेख में संपन्न हुआ। सायन लायन क्लब की सचिव लायन चेतना झवेरी ने आभार प्रदर्शित किया।
Tegs: #Our-foundation-and-lions-club-sions-kshitij-celebration-concludes
122 total views, 2 views today