एस. पी. सक्सेना/बोकारो। बोकारो जिला के हद में फुसरो-डुमरी पथ पर मकोली मोड़ के समीप स्थित डीएवी पब्लिक स्कूल ढोरी में 16 जनवरी को स्टार्ट अप इंडिया कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला में विभिन्न विषयों को लेकर छात्रों को प्रेरित किया गया।
जानकारी के अनुसार डीएवी ढोरी के दयानन्द सभागार में कक्षा एकादश विज्ञान व वाणिज्य के छात्र-छात्राओ द्वारा नाटक मंचन के माध्यम से समाज में स्वरोजगार को बढ़ावा देने, स्वावलंबी बनने तथा जागरूकता उत्पन्न करने के लिए प्रेरित किया गया। कार्यशाला में वक्ताओ द्वारा कहा गया कि सामाजिक जरूरत के अनुरूप नई सोंच के साथ परिवार, समाज और राष्ट्रहित में कुछ कर गुजरने की तमन्ना हर नागरिक में होनी चाहिए।
इस अवसर पर विद्यालय के शिक्षक ब्रजेश कुमार, रोहित सिन्हा, पी. के. सहाय तथा अशोक पाल के नेतृत्व में बच्चों ने पी. पी. टी के द्वारा नवाचार हेतु सरकार की नीतियों, संवैधानिक प्रावधानों से बच्चों को अवगत कराया गया। इस अवसर पर क्विज प्रतियोगिता भी आयोजित की गयी। कार्यशाला में नुपूर और दिव्या ने सामग्री संकलन में महत्वपूर्ण भूमिका अदा की।
सनद रहे कि केन्द्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के निर्देशानुसार इस प्रकार की प्रतियोगिता का आयोजन बच्चों के सर्वांगीण विकास में सहायक होगा, तथा वे राष्ट्र के जिम्मेवार नागरिक बन सकेंगे। विद्यालय के प्राचार्य सत्येंद्र कुमार ने बताया कि विद्यालय ही बच्चों के विकास का उचित मंच है।
बताया कि नवाचार की प्रेरणा व्यक्तिगत चिंतन व मंथन से प्रारम्भ होती है, परन्तु नए आविष्कार होने पर समाज का हर तबका इससे लाभान्वित होता है। उन्होने कार्यक्रम में शिरकत करने वाले विजेता प्रतिभागियों को सम्मानित किया तथा उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
184 total views, 2 views today