प्रहरी संवाददाता/पेटरवार (बोकारो)। पेटरवार प्रखंड के हद में छपरडीह स्थित दामोदर नदी खाजों संगम तट स्थित बाबा अर्धंगेश्वरनाथ शिवालय में 15 जनवरी को मकर संक्रांति के अवसर पर खिचड़ी भोग वितरण किया गया।
जानकारी के अनुसार प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी मकर संक्रांति के अवसर पर यहां सामूहिक रूप से खिचड़ी महाप्रसाद का वितरण किया गया। इस अवसर पर मंदिर के आचार्य गौर बाबा के सानिध्य में पूजा-पाठ सहित अन्य अनुष्ठान किया गया। यहां लगभग दो सौ ग्रामीण रहिवासियों ने महाप्रसाद ग्रहण किया।
बताया जाता है कि इस अवसर पर अंगवाली, खेड़ों के भी श्रद्धालु पहुंचे, जिसमे महिलाएं और बच्चे भी शामिल थे। खिचड़ी भोग कार्यक्रम में भाजपा प्रतिनिधि जुगल सिंह, नीलरत्न सिंह, पूर्व सांसद प्रतिनिधि हिमाचल मिश्रा सहित अनेकों युवक की सक्रिय भूमिका रही।
203 total views, 1 views today