अवध किशोर शर्मा/सारण (बिहार)। सारण जिला के हद में हरिहरक्षेत्र सोनपुर के सुप्रसिद्ध बाबा हरिहरनाथ मंदिर के सत्संग भवन में 14 जनवरी को द्वितीय हरिहरात्मक महायज्ञ की तैयारी को लेकर बैठक का आयोजन किया गया।
संपन्न बैठक में पंचायत और ग्राम समितियों का गठन किया गया। उक्त बैठक में सबलपुर, गोपालपुर, कल्याणपुर सहित कई पंचायतों और ग्रामों के श्रद्धालु उपस्थित थे। बैठक में यज्ञ में सक्रिय सहयोग करने वाले आस पास के पंचायतों व ग्रामों के सक्रिय सदस्यों की समिति बनाई गई।
जिसमें भरपुरा, परमानंदपुर, सबलपुर पूर्वी, सबलपुर मध्यवर्ती, शाहपुर, गोपालपुर, कल्याणपुर, पहाड़ी चक इत्यादि गांव से आये श्रद्धालुओं को शामिल किया गया। इस अवसर पर उपस्थित श्रद्धालुओं ने एक स्वर से इस महायज्ञ में तन, मन, धन से सहयोग करने का संकल्प लिया।
इस अवसर पर हरिहरनाथ मंदिर के मुख्य अर्चक आचार्य सुशील चंद्र शास्त्री, हरिहरक्षेत्र जनजागरण मंच के संस्थापक व् यज्ञ के सक्रिय सदस्य अनिल कुमार सिंह, हरिहरनाथ मंदिर न्यास समिति के सचिव विजय कुमार सिंह लल्ला, कोषाध्यक्ष निर्भय कुमार, अमरनाथ तिवारी आदि बड़ी संख्या में श्रद्धालु शामिल थे।
128 total views, 1 views today