केंद्रीय विद्यालय में राष्ट्रीय युवा दिवस का सफल आयोजन

राजेश कुमार/बोकारो थर्मल (बोकारो)। बोकारो जिला के हद में बेरमो प्रखंड के केंद्रीय विद्यालय बोकारो थर्मल में 12 जनवरी को स्वामी विवेकानंद जयंती पर राष्ट्रीय युवा दिवस धूमधाम से मनाया गया।

इस अवसर पर कार्यक्रम का शुभारंभ केंद्रीय विद्यालय के प्राचार्य डॉ बी.आर. डे द्वारा दीप प्रज्वलन एवं स्वामी विवेकानंद की तस्वीर पर माल्यार्पण से किया गया। तत्पश्चात शिक्षक वृन्द एवं कक्षा ग्यारहवीं व बारहवीं के छात्र – छात्राओं ने पुष्पांजलि देकर स्वामी विवेकानंद के प्रति अपनी श्रद्धा अर्पित की।

इस अवसर पर विद्यालय के कला शिक्षक देवेंद्र प्रसाद के मार्गदर्शन में विद्यालय के छात्र- छात्राओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया, जिसमें मुख्य रूप से एकल अभिनय की प्रस्तुति कक्षा बारहवीं वाणिज्य के छात्र मोहित कुमार एवं आशीष कुमार द्वारा प्रस्तुत की गई। एसिड अटैक पर कक्षा दसवीं की छात्रा रिया कुमारी, माही कुमारी एवं अनुष्का कुमारी द्वारा मार्मिक लघु नाटक की प्रस्तुति की गयी।

इस अवसर पर स्नातकोत्तर शिक्षक हिंदी राजश्री सिंह द्वारा युवा दिवस की महत्ता एवं विवेकानंद के जीवन परिचय व जीवन के प्रेरक प्रसंगों पर प्रकाश डाला गया। प्राचार्य डॉ डे ने अपने संबोधन में युवाओं के प्रेरणा स्त्रोत स्वामी विवेकानंद के आदर्श जीवन की जानकारी देते हुए सभी को शुभकामनांए दी।

प्राचार्य ने कहा कि हम सभी को देश के महापुरुष स्वामी विवेकानंद की शिक्षाओं को जीवन में अपनाकर और सदभावनापूर्ण रह कर, देश के हित में अच्छे कार्य कर देश की उन्नति और खुशहाली में अपना योगदान देना चाहिए। अपने लक्ष्य को पाने हेतु प्रयासरत रहना चाहिए।

खेल शिक्षक प्रणव कुमार के दिशा निर्देश में कराए गए सूर्य नमस्कार, योग एवं अंत में मैराथन में सभी शिक्षकवृन्द एवं विद्यार्थियों ने पूरे उत्साह के साथ भाग लिया। पूरे कार्यक्रम का संयोजन एवं सफल संचालन स्नातकोत्तर शिक्षक, अंग्रेजी शशिcरंजन द्वारा किया गया।
कार्यक्रम में वी एन सिंह, संतोष कुमार, आर.के पाठक, पूनम तिर्की, अभय कुमार, मनोज कुमार, रिजु सिंह, सुभाष कुमार, संजीत कुमार आदि की सक्रिय भूमिका रही।

 145 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *