हायर अथॉरिटी के साथ बैठक का आश्वासन पर आंदोलन 19 जनवरी तक स्थगित

सेल में बाहरी की ज्वाइनिंग एवं स्थानीय बेरोजगारों को दरकिनार नहीं चलने देंगे-कोड़ा

सिद्धार्थ पांडेय/जमशेदपुर (झारखंड)। पश्चिमी सिंहभूम जिला के हद में गुवा स्थित सेल माइंस के जेनरल ऑफिस के समक्ष दसवें दिन 12 जनवरी को भी आंदोलन जारी रहा। संयुक्त यूनियनों के आंदोलन का नेतृत्व झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री मधु कोड़ा कर रहे थे।

इस दौरान गुवा रामनगर दुर्गा मंडप में एक जनसभा को संबोधित करते हुए पूर्व सीएम कोड़ा ने संयुक्त यूनियनों व मजदूरों को संबोधित कर कहा कि गुवा सेल प्रबंधन ने दूसरे राज्यों से आए 18 कामगारों को गुवा सेल में ज्वाइनिंग देने पर एवं स्थानीय बेरोजगारों को दरकिनार कर उन्हें नौकरी से वंचित रखा है।

सेल की इस नीति को नहीं चलने देंगे। चाहे इसके लिए गुवा सेल खदान में चक्का जाम क्यों न करना पड़े। उन्होंने कहा कि चक्का जाम के साथ-साथ सेल के डिस्पैच को भी अनिश्चितकालीन के लिए बंद कर दी जाएगी। आंदोलन को जारी रखते हुए कोड़ा ने रामनगर से विशाल रैली निकालते हुए गुवा सेल जेनरल ऑफिस समक्ष प्रदर्शन किया। साथ ही विभिन्न गगन भेदी नारे लगाए गए।

बताया जाता है कि लगभग आधे घंटे तक प्रदर्शन करने के बाद सेल प्रबंधन ने पूर्व सीएम कोड़ा को वार्ता के लिए एक बैठक की। कोड़ा ने कड़े लफ्जों में कहा कि संयुक्त यूनियनों का आंदोलन 10 दिन बीत जाने के बाद भी सेल प्रबंधन के कान में जूं तक नहीं रेंगा है। यदि प्रबंधन इसमें सही फैसला नहीं लेती है तो इसके लिए सेल के हायर अथॉरिटी से वार्ता कर तुरंत ही इसका परिणाम बताया जाए।

अन्यथा आज से ही सारे मजदूर के साथ सेल का चक्का जाम करते हुए डिस्पैच को अनिश्चितकालीन के लिए बंद कर दी जाएगी। उसके बाद सेल प्रबंधन ने हायर अथॉरिटी से वार्ता कर आश्वस्त किया कि आगामी 19 जनवरी को सेल के बोकारो स्टील प्लांट में संयुक्त यूनियन के प्रतिनिधि एवं झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री कोड़ा के साथ बैठक कर इस समस्या का समाधान निकाला जाएगा।

प्रबंधन से आश्वासन के बाद कोड़ा ने आगामी 19 जनवरी तक संयुक्त यूनियनों का आंदोलन को स्थगित करते हुए कहा कि 19 जनवरी को सेल के हायर अथॉरिटी के साथ होने वाली बैठक में अवैध तरीके से की गयी जॉइनिंग को रद्द नहीं की जाती है साथ ही स्थानीय रहिवासियों की बहाली नहीं की जाती है तो आगामी 20 जनवरी से संयुक्त यूनियनों एवं मजदूर एवं आम ग्रामीणों के साथ सेल का चक्का जाम कर डिस्पैच को अनिश्चितकाल के लिए बंद कर दी जाएगी।

ज्ञात हो कि एक सप्ताह पूर्व दूसरे राज्य से 18 कामगारों को सेल प्रबंधन द्वारा गुवा सेल में जॉइनिंग दी गई है। यहां के स्थानीय युवा बेरोजगारों को सेल प्रबंधन नौकरी ना देकर दरकिनार कर दिया गया है।

संयुक्त यूनियनों में झारखंड मजदूर संघर्ष संघ के केंद्रीय अध्यक्ष रामा पांडेय, बोकारो स्टील वर्कर्स यूनियन इंटक के क्षेत्रीय महामंत्री दुचा टोप्पो, सारंडा मजदूर यूनियन के महामंत्री राजकुमार झा, झारखंड मुक्ति मोर्चा यूनियन के अध्यक्ष पंचम जॉर्ज सोय, सीटू के अध्यक्ष मनोज मुखर्जी, सप्लाई मजदूर संघ के अध्यक्ष राजेश कोड़ा ने अपनी मांगों को लेकर गुवा सेल प्रबंधन को मांग पत्र भी सौंपा गया है।

धरना प्रदर्शन में मुख्य रूप से झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री मधु कोड़ा, हसलुद्दीन खान, रामा पांडे, अंतर्यामी महाकुड, किशोर सिंह, संजू गोच्छाईत, चंद्रिका खंडाईत, आरती होरो, राकेश यादव, रितेश पाणिग्राही, साधना सिंह, राजकुमार झा, कुल बहादुर, दुचा टोप्पो, दिलबाग सिंह, पंचम जॉर्ज सोय, आदि।

नरेश दास, नाजीर खान, नोवामुंडी भाग एक जिला परिषद सदस्य देवकी कुमारी, पश्चिमी पंचायत मुखिया पद्मिनी लागुरी, पंचायत समिति सदस्य भादो टोप्पो, मनोज मुखर्जी, जयसिंह नायक सहित बड़ी संख्या में मजदूर एवं विभिन्न गांव के ग्रामीण रहिवासी मौजूद थे।

 114 total views,  4 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *