विद्यालय परिसर में 42वाँ वार्षिक उत्सव एवं विदाई स्मरणोत्सव का आयोजन

पीयूष पांडेय/बड़बिल (ओडिशा)। क्योंझर जिला के हद में जोड़ा वेली राजकीय बालिका उच्च विद्यालय में 12 जनवरी को विद्यालय का 42वाँ वार्षिकोत्सव मनाया गया।

कार्यक्रम की अध्यक्षता विद्यालय की प्रधानाध्यापिका स्मिता मिश्रा ने की। कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में रमेश चंद्र दल्लेई एवं अतिथि दीनबंधु पट्टी, अक्षय कुमार राउत, बसंत कुमार परवारी, अनिल कुमार गिरि, सथवामा दल्लेई, क्लस्टर सीआरसी ध्रुब चरण पियर एवं पूर्व प्रधानाध्यापक मंजू प्रधान उपस्थित थे।

इस अवसर पर वार्षिक उत्सव का विधिवत शुभारंभ अतिथियों द्वारा दीप प्रज्जवलित कर किया गया। यहां स्कूल के प्रिंसिपल ने वार्षिक रिपोर्ट प्रस्तुत की, जबकि अतिथियों ने अपने विचार व्यक्त करते हुए छात्रों का मार्गदर्शन किया।

विद्यालय में लगातार अध्यापन के बाद कामकाजी जीवन से सेवानिवृत्त हुईं प्रधानाध्यापिका मंजू प्रधान एवं सहायक अध्यापक अनिल कुमार गिरि को आधिकारिक तौर पर विद्यालय से सेवानिवृत्ति की अवधि बढ़ा दी गई। विद्यालय परिवार ने उन्हें उपहार देकर उनके जीवन के लिए शुभकामनाएं दीं। सभी छात्रों और अतिथियों ने उन्हें बधाई दी और स्कूल से सेवानिवृत्त होने के बावजूद अपना शिक्षण जारी रखने के लिए उन्हें साधुवाद दिया।

इस अवसर पर विद्यालय में आयोजित वार्षिक खेलकूद के सफल प्रतियोगियों को अतिथियों द्वारा पुरस्कार एवं प्रमाण पत्र दिये गये। मौके पर छात्रों द्वारा मनोरंजन कार्यक्रम के साथ नृत्य प्रस्तुत किया गया, जिसने अतिथियों एवं बच्चों को मंत्रमुग्ध कर दिया।

वार्षिकोत्सव कार्यक्रम में विद्यालय के शिक्षक किसन कुमार सेठ, शिक्षिका मेनका सामद, इतिश्री प्रधान, कमला देहुरी, सच्चामंजरी भुइयां, उलसी महंत, अक्तारी बेगम, मैट्रन सविता लागुरी एवं एस्पायर के स्टाफ ने भरपूर सहयोग किया।

 186 total views,  3 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *