राजधानी चौक से जनसंकल्प यात्रा का नेतृत्व करेंगे माले महासचिव कॉ दीपंकर भट्टाचार्य
एस. पी. सक्सेना/समस्तीपुर (बिहार)। समस्तीपुर जिला के हद में ताजपुर नगर परिषद क्षेत्र में संविधान बचाओ-लोकतंत्र बचाओ पदयात्रा को लेकर बैठक का आयोजन किया गया। भाकपा माले मोतीपुर लोकल कमिटी की बैठक 12 जनवरी को ताजपुर के वार्ड-26 में माले सचिव राजदेव प्रसाद सिंह की अध्यक्षता, प्रखंड कमिटी सदस्य ब्रहमदेव प्रसाद सिंह के पर्यवेक्षण एवं प्रखंड सचिव सुरेंद्र प्रसाद सिंह के आतिथ्य में संपन्न हुई।
उक्त बैठक में माले नेता शंकर महतो, बासुदेव राय, अनील सिंह, ललन दास, कैलाश प्रसाद सिंह, सुनील शर्मा, प्रभात रंजन गुप्ता, मोतीलाल सिंह आदि ने अपने- अपने विचार व्यक्त किया।
बतौर मुख्य अतिथि भाकपा माले ताजपुर प्रखंड सचिव सुरेंद्र प्रसाद सिंह ने उपस्थित सदस्यों को संबोधित करते हुए कहा कि वर्ष 2024 में जब हमारा गणतंत्र 75वें वर्ष में प्रवेश कर रहा है, उसे गंभीर चुनौतियों का सामना करना पर रहा है।
उन्होंने कहा कि एक ओर देश में धर्म के नाम पर उन्माद- उत्पात मचाया जा रहा है, तो दूसरी ओर संविधान, लोकतंत्र की धज्जी उड़ाया जा रहा है। देश में महंगाई- गरीबी- भूखमरी- बेकारी, भ्रष्टाचार बढ़ रही है। करीब 80 करोड़ परिवारों को राशन के पंक्ति में खड़ा कर दिया गया है। सच बोलने, सच लिखने पर देशद्रोही की उपाधि चस्पा कर दिया जाता है।
ऐसी स्थिति में इस वर्ष के चुनाव में भाजपा को सत्ता से बेदखल कर देश को बचाने की फौरी कार्यभार माले के कंधे पर है। इस अवसर पर बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री स्व. कर्पूरी ठाकुर के जन्मदिन 24 जनवरी से लेकर महात्मा गांधी के शहादत दिवस 30 जनवरी तक राज्य व्यापी अह्वान पर पूरे राज्य में संविधान बचाओ-लोकतंत्र बचाओ- भाजपा हटाओ- देश बचाओ जनसंकल्प अभियान चलाने का निर्णय लिया गया।
कहा गया कि आगामी 24 जनवरी को स्व. कर्पूरी ठाकुर के जन्मदिन पर उनके जन्मस्थान समस्तीपुर के पितौझिया (कर्पूरीग्राम) से इसकी शुरुआत होगी। कहा कि राजधानी चौक से जनसंकल्प यात्रा का नेतृत्व भाकपा माले महासचिव कॉमरेड दीपंकर भट्टाचार्य करेंगे।
माले नेता सिंह ने कहा कि आगामी 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस के अवसर पर व्यापक पैमाने पर संविधान की प्रस्तावना का पाठ किया जाएगा।
वहीं 27 जनवरी से पुनः पदयात्रा शुरू कर 30 जनवरी को गांधी प्रतिमा स्थल पर इसका समापन होगा। इसके तहत 25 जनवरी को मोतीपुर बंगली से, 27 जनवरी को ठुट्ठा बर से, 28 जनवरी को मुर्गियाचक से, 29 जनवरी को शाहपुर बधौनी से एवं 30 जनवरी को फलमंडी से पदयात्रा निकालने के निर्णय को अक्षरशः लागू करने का अह्वान कार्यकर्ताओं से किया गया। साथ हीं बैठक में कहा गया कि
83 total views, 2 views today