रंजन वर्मा/कसमार (बोकारो)। कसमार प्रखंड के हद में टांगटोना पंचायत के जामकुदर ग्राम में विश्व हिन्दू परिषद के नेतृत्व में बजरंग दल ने 11 जनवरी को जनसम्पर्क अभियान चलाया।
जानकारी के अनुसार जनसंपर्क के दौरान अयोध्या से आये पूजीत अक्षत व् पत्रक देकर ग्रामीण रहिवासियों को निमंत्रण दिया गया। साथ ही आगामी 14 जनवरी से 22 जनवरी तक सभी रहिवासियों से विशेष स्वछता अभियान चलाने का आग्रह कर 22 जनवरी को भव्य दीपोत्सव मना कर दीपावली मनाने का आग्रह किया गया।
जनसंपर्क अभियान में विश्व हिन्दू परिषद के प्रखंड अध्यक्ष सूरज तोगड़िया, हिन्दू जागरण मंच के उपाध्यक्ष विवेक महाराज, सदस्य समीर गोस्वामी, टांगतोना पंचायत के छबीबाला देवी, अजय चंद्र डे, विकास कुमार, विजय, अमन, ओम कुमार, पिंटू, सुनील, विट्टू, विल्लव, पवन, लक्ष्मी देवी, कुंती देवी, सुमित्रा देवी, रिंकू देवी एवं दर्जनों रहिवासी मौजूद थे।
109 total views, 1 views today