गंगोत्री प्रसाद सिंह/हाजीपुर (वैशाली)। वैशाली जिला के हद में बिदूपुर थाना क्षेत्र के चेचर ग्राम से एक बड़ी सड़क दुर्घटना की सूचना प्राप्त हुई है। घटना हाजीपुर महनार एनएच 122बी पर बिदुपुर थाना क्षेत्र के चेचर गांव के पास की बतायी जा रही है। जहां 11 जनवरी की सुबह एक तेज रफ्तार बेकाबू स्कार्पियों ने पांच रहिवासियों को बुरी तरह रौदकर घायल कर दिया।
जानकारी के अनुसार हादसा उस वक्त हुआ जब एक तेज रफ्तार अनियंत्रित स्कॉर्पियो ने सड़क किनारे दुकान के पास खड़े कई रहिवासियों को कुचल दिया। इस हादसे में 5 रहिवासी घायल हो गये, जिनमे गंभीर रूप से जख्मी दो घायलों को इलाज के लिए जिला मुख्यालय हाजीपुर स्थित सदर अस्पताल भेज दिया गया।
बताया जाता है कि बिदुपुर थाना क्षेत्र के चेचर में एक स्कॉर्पियो अचानक तेज रफ्तार पीछे से आई और दुकान के समीप चाय पीने के लिए खड़े कई रहिवासियों को टक्कर मार दी। उक्त दुर्घटना के बाद वाहन चालक और सवार वाहन छोड़कर भाग गए।
उक्त दुर्घटना की सूचना पर आक्रोशित आसपास के रहिवासियों की भीड़ ने प्रदर्शन करते हुए जमकर बवाल किया और स्कार्पियो में आग लगा दी। जिससे स्कॉर्पियो धू-धू कर जलने लगी। घटना की सूचना पर स्थानीय बिदुपुर थाने की पुलिस और दमकल की गाड़ी पहुंची। पुलिस ने हालात को नियंत्रित कर लिया है। वहीं घायलों का इलाज किया जा रहा है।
250 total views, 2 views today