ममता सिन्हा/तेनुघाट (बोकारो)। बोकारो जिला के हद में तेनुघाट स्थित बेरमो अनुमंडल पदाधिकारी कार्यालय में आगामी 13 जनवरी को बैठक का आयोजन किया गया है। उक्त बैठक गणतंत्र दिवस के आयोजन को लेकर आहूत की गयी है।
उक्त जानकारी 11 जनवरी को बेरमो के अनुमंडल पदाधिकारी शैलेश कुमार द्वारा दी गयी। उन्होंने बताया कि 13 जनवरी को अनुमंडल कार्यालय तेनुघाट में गणतंत्र दिवस को लेकर बैठक आहूत की गई है। जिसमें अनुमंडल के तमाम सरकारी, गैर सरकारी, अर्ध सरकारी संस्था के अधिकारी एवं प्रतिनिधियो को उपस्थित रहना अनिवार्य की गई है।
एसडीओ ने बताया कि उक्त बैठक में प्रभारी न्यायाधीश व्यवहार न्यायालय तेनुघाट, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, प्रबंधक टीटीपीएस ललपनिया, महाप्रबंधक आईईएल गोमियां, महाप्रबंधक सीसीएल कथारा, बीएंडके करगली, ढोरी क्षेत्र, मुख्य अभियंता सह परियोजना प्रधान डीवीसी, बीटीपीएस, सीटीपीएस, परीसंपदा पदाधिकारी ओएनजीसी, सहायक अभियंता लोक निर्माण विभाग, भवन निर्माण अवर परमंडल, कार्यपालक दंडाधिकारी, उप कोषागार पदाधिकारी तेनुघाट, कार्यपालक पदाधिकारी फुसरो नगर परिषद, अनुमंडल कृषि पदाधिकारी, अपर जिला जनसंपर्क पदाधिकारी, आदि।
अंचल अधिकारी पेटरवार एवं गोमियां, अधीक्षक उपकारा तेनुघाट, थाना प्रभारी तेनुघाट ओपी, शाखा प्रबंधक भारतीय स्टेट बैंक, बैंक आफ इंडिया, अध्यक्ष एवं महासचिव अधिवक्ता संघ, प्राचार्य डिग्री कॉलेज तेनुघाट, जवाहर नवोदय विद्यालय, प्राचार्य कस्तूरबा गांधी पेटरवार, गोमियां, प्राचार्य डीएवी पब्लिक स्कूल तेनुघाट, पुलिस निरीक्षक गोमियां अंचल,अध्यक्ष, सचिव प्रेस क्लब सभी को बैठक में शामिल होने का अपील किया गया है, ताकि आगामी 26 जनवरी के कार्यक्रम की तैयारी एवं अन्य विषयों पर चर्चा हो सके।
88 total views, 2 views today