रंजन वर्मा/कसमार (बोकारो)। अयोध्या में श्रीराम मंदिर पूजनोत्सव को लेकर 10 जनवरी को बोकारो जिला के हद में कसमार में बैठक का आयोजन किया गया।
आगामी 22 जनवरी को कार्यक्रम को लेकर विश्व हिन्दू परिषद सह राम सेवा समिति के द्वारा एक सयुंक्त बैठक किया गया, जिसमे 22 जनवरी को पुरे कसमार में नगर भ्रमण, शोभा यात्रा, अखंड हरि कीर्तन, 24 घंटे भंडारा एवं दीपोत्सव का आयोजन किया जायेगा।
बैठक में राम सेवा समिति के अध्यक्ष रंजीत जयसवाल, कृष्ण मोहन चौबे, निरंजन प्रजापति, विश्व हिन्दू परिषद के प्रखंड अध्यक्ष सूरज तोगड़िया, हिन्दू जागरण मंच के उपाध्यक्ष विवेक महाराज, मंत्री विष्णु जयसवाल, प्रीतम मिश्रा, नरेश करमाली, अमित जयसवाल, समीर गोस्वामी, भानु जयसवाल, पप्पू चौबे, परमेश्वर नायक, निरंजन जयसवाल, धीरण प्रजापति, परमेश्वर कपरदार व् अन्य मौजूद थे।
139 total views, 1 views today