बगैर समुचित व्यवस्था किये टैक्स वसूली गलत-सुरेंद्र प्रसाद सिंह
कार्यपालक पदाधिकारी को 11 सूत्री मांग पत्र सौंप कर कार्रवाई की मांग
एस. पी. सक्सेना/समस्तीपुर (बिहार)। समस्तीपुर नगर निगम के समान ताजपुर नगर परिषद भी बोर्ड की बैठक कराकर दो वर्ष का टैक्स माफी का प्रस्ताव पारित कर सरकार को भेजने का कार्य करे।
संपूर्ण ताजपुर नगर परिषद क्षेत्र में जलापूर्ति, नाला एवं सड़क, सफाई, कूड़ा उठाव, प्रकाश व्यवस्था, पहुंच पथ, बचितों को वासभूमि एवं आवास देने की मांग को लेकर भाकपा माले कार्यकर्ताओं ने 10 जनवरी को जुलूस निकालकर नगर परिषद कार्यालय का घेराव किया।
जानकारी के अनुसार बड़ी संख्या में कार्यकर्ता ताजपुर बाजार क्षेत्र के अस्पताल चौक पर ईकट्ठा होकर भाकपा माले के झंडे, बैनर एवं मांगों से संबंधित नारे लिखे तख्तियां लेकर अस्पताल चौक से जुलूस निकाला। जुलूस मुख्य मार्गों पर नारे लगाकर भ्रमण करते हुए नगर परिषद कार्यालय पर घंटे भर नारेबाजी किया। तत्पश्चात माले प्रखंड सचिव सुरेंद्र प्रसाद सिंह की अध्यक्षता में सभा का आयोजन किया गया।
सभा व् जुलूस में प्रखंड कमिटी सदस्य आसिफ होदा, प्रभात रंजन गुप्ता, मो. एजाज, ब्रहमदेव प्रसाद सिंह, नौशाद तौहीदी, मुंशीलाल राय, शंकर महतो, मो. कयूम, मुकेश कुमार गुप्ता, राजदेव प्रसाद सिंह, सुनील शर्मा, मो. सज्जाद, मो. ईरशाद, मो. चांद, महावीर प्रसाद सिंह, दिनेश प्रसाद सिंह, रजिया देवी, रधिया देवी, मो. कादीर, रूखसाना खातुन, सिया देवी, ललन दास, संजू कुमारी आदि उपस्थित थे। उपरोक्त आंदोलनकारियों ने सभा को संबोधित करते हुए नगर प्रशासन से मांगों को पूरा करने अन्यथा आंदोलन तेज करने की चेतावनी दी।
इस अवसर पर अपने अध्यक्षीय संबोधन में प्रखंड सचिव सुरेंद्र प्रसाद सिंह ने कहा कि ताजपुर नगर परिषद का गठन कम आय वाला दलित- गरीब टोला- मुहल्ला एवं कृषि क्षेत्र को लेकर किया गया है। यहाँ नाला, जलापूर्ति, सड़क, कूड़ा उठाव, पहुंचपथ, सफाई, प्रकाश व्यवस्था आदि मूलभूत सुविधा का आभाव है। दलित- गरीबों की बड़ी आवादी को वासभूमि, आवास तक नहीं है।
कहा कि नगर परिषद बोर्ड का गठन जनवरी 2023 के समय से टैक्स वसूली का प्रावधान होना चाहिए, जबकि नगर परिषद गठन के अधिसूचना मार्च 2021 से टैक्स वसूली किया जा रहा है, जो अन्याय है। इस अन्याय के खिलाफ भाकपा माले मूलभूत सुविधा मुहैया होने एवं टैक्स माफ होने तक संघर्ष जारी रखेगा।
मौके पर 5 सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल ने 11 सूत्री स्मार- पत्र कार्यपालक पदाधिकारी शाहीद रजा को सौंप कर मांगों को यथाशीघ्र पूरा करने अन्यथा आंदोलन तेज करने की चेतावनी दी। सभा के अंत में खेग्रामस के प्रखंड अध्यक्ष प्रभात रंजन गुप्ता ने आगामी 18 जनवरी को प्रखंड कार्यालय पर धरना- प्रदर्शन करने की घोषणा की।
65 total views, 2 views today