प्रहरी संवाददाता/हाजीपुर (वैशाली)। बिहार के उप मुख्यमंत्री सह स्वास्थ मंत्री तेजस्वी यादव 10 जनवरी वैशाली जिला के हद में मथुरा गांव पहुंचे।
उप मुख्यमंत्री तेजस्वी अपने विधान सभा क्षेत्र राघोपुर के मथुरा गांव में शिवप्रसाद राम के पिता के श्राद्ध में पहुंचे, जहां ग्रामीणों ने तेजस्वी यादव जिंदाबाद के जमकर नारे लगाए।
इस अवसर पर उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव अपने राघोपुर विधानसभा क्षेत्र के रेफरल अस्पताल मोहनपुर का निरीक्षण किया। अस्पताल निरीक्षण के क्रम में वैशाली के जिलाधिकारी यशपाल मीणा, आरक्षी अधीक्षक वैशाली सहित जिले के सभी बड़े पदाधिकारी उप मुख्यमंत्री को बुके देकर स्वागत किया। पुलिस द्वारा उन्हे गार्ड ऑफ ऑनर भी दिया गया।
निरीक्षण के क्रम में उपमुखमंत्री ने अस्पताल के ओपीडी की स्थिति, दवा की उपलब्धता, जांच मशीनों की स्थिति तथा एक्स-रे की स्थिति का जायजा लिया। जिलाधिकारी मीणा द्वारा मंत्री को बताया गया कि इस अस्पताल में ओपीडी की संख्या काफी अधिक है। साथ ही संस्थागत प्रसव भी हो रहे हैं तथा परिवार नियोजन ऑपरेशन भी किए जाते हैं। कहा गया कि चिकित्सा एवं कर्मियों का पद स्वीकृत नहीं होने के कारण थोड़ी समस्या होती है।
इस संबंध में मंत्री द्वारा बताया गया कि सभी तरह का पद स्वीकृत कर दिया गया है। एक से दो महीने में वित्त विभाग से स्वीकृत होकर आ जाएगा। साथ ही साथ राघोपुर अंतर्गत हेल्थ एंड वैलनेस सेंटर पर सभी तरह के चिकित्सीय सुविधा एवं जांच की सुविधा मरीजों एवं उनके परिजनों को हमेशा मिलता रहे। इसको ध्यान रखने हेतु निर्देशित किया गया। जो सुविधा रेफरल अस्पताल में मिल रही थी, उससे वे संतुष्ट नजर आए तथा और बेहतर करने हेतु संकल्प लिया गया।
97 total views, 2 views today