प्रहरी संवाददाता/कसमार (बोकारो)। कसमार प्रखंड के हद में खैराचातर में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। श्रद्धांजलि सभा में स्वर्गीय जवाहरलाल जयसवाल को कार्यक्रम आयोजित कर श्रद्धांजलि दी गई।
इस अवसर पर गोमियां विधायक डॉक्टर लम्बोदर महतो की धर्मपत्नी कौशल्या देवी, पूर्व जिला परिषद सदस्य विमल जयसवाल, सामाजिक कार्यकर्त्ता निशाकर डे, राजेश कुमार राय, विमल राय शामिल थे।
श्रद्धांजलि सभा को संबोधित करते हुए कौशल्या देवी और विमल जयसवाल ने कहा कि स्वर्गीय जवाहरलाल जयसवाल ने शिक्षा के क्षेत्र में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। उन्होंने ग्रामीण क्षेत्र के बच्चों को बेहतर शिक्षा देने का काम किया था। आज इनकी सराहनीय कार्यों को भूलाया नहीं जा सकता है।
श्रद्धांजलि सभा में संजय कुमार जयसवाल, कृष्ण किशोर शर्मा, दीपक जयसवाल, मुखिया पति घनश्याम महतो, सुन्दरलाल घासी, रंजीत जयसवाल, महेन्द्र जयसवाल, अशोक कुमार, सुजीत कुमार जयसवाल, मंतोष जयसवाल आदि शामिल थे।
140 total views, 2 views today