चालू वित्त वर्ष में अब तक गैर-किराया राजस्व में उल्लेखनीय वृद्धि
अवध किशोर शर्मा/सारण (बिहार)। पूर्व मध्य रेलवे के हद में सोनपुर रेल मंडल ने गैर-किराया राजस्व स्रोतों से आय में वृद्धि के साथ यात्रियों के यात्रा अनुभव को और बेहतर बनाने के लिए चौतरफा प्रयास शुरु कर दिया है। इन प्रयासों का प्रतिफल है कि चालू वित्त वर्ष-2023-24 में अब तक गैर-किराया राजस्व में उल्लेखनीय बढ़ोतरी के साथ साथ यात्रियों के यात्रा अनुभव और बेहतर हुए हैं।
सोनपुर रेल मंडल के जन सम्पर्क अधिकारी (पीआरओ) रंजीत कुमार ने 9 जनवरी को उपरोक्त जानकारी देते हुए बताया कि सोनपुर मंडल ने 9 जनवरी को पूर्व मध्य रेल में पहली बार ई- ऑक्शन द्वारा लोको एडवरटाइजमेंट से लायसेंस फी के रूप में लगभग 16 लाख रुपये का गैर किराया राजस्व अर्जित किया है।
उन्होंने बताया कि लोको एडवरटाइजमेंट के तहत सोनपुर मंडल के 05 इंजन (WAP-7) को 03 वर्ष के लिए प्राइवेट कंपनी को विज्ञापन के लिए लीज पर दिया गया है। पीआरओ कुमार ने बताया कि पूर्व मध्य रेल द्वारा सोनपुर मंडल को नॉन-फेयर रेवेन्यू के क्षेत्र में उत्कृष्ट प्रदर्शन हेतु क्षेत्रीय रेल दक्षता शील्ड से भी पुरस्कृत किया जा चुका है।
सभी गैर-किराया स्रोतों से कमाई की नियमित रूप से मंडल के वाणिज्य विभाग द्वारा मॉनिटरिंग की जा रही है और गैर-किराया राजस्व सृजन के साथ यात्रियों के यात्रा अनुभव में बढ़ोतरी करने के लिए हर संभव प्रयास किए जा रहे हैं।
103 total views, 1 views today