लूट की 15. 87 लाख में पुलिस ने 5 माह बाद बरामद किया 15 हजार

बंराटी ओपी के विशनपुर चकलाला से रुपये के साथ आरोपी धराया

गंगोत्री प्रसाद सिंह/हाजीपुर (वैशाली)। वैशाली जिला मुख्यालय हाजीपुर नगर के लक्ष्मी नगर के पास बीते वर्ष 14 अगस्त 2023 को बैंक में पैसा जमा करने जा रहे लवली ट्रेवल्स के मालिक रंजीत कुमार से बाइक सवार अपराधियों ने 15 लाख 87 हजार 400 रुपये से भरा बैग बंदूक के बल पर लूट कर भाग गए थे। इस घटना की प्राथमिकी नगर थाना हाजीपुर में दर्ज की गई।

जानकारी के अनुसार उक्त घटना के बाद से नगर थाना पुलिस घटना के अनुसंधान में इधर-उधर भागती रही। घटनास्थल पर अपराधियों का सीसीटीवी फुटेज भी प्राप्त हुआ, लेकिन अपराधी घटना को अंजाम देकर छूमंतर हो गए। पुलिस द्वारा अपराधियों की सूचना देने वालों को इनाम की राशि की भी घोषणा हुई।

सदर एसडीपीओ सदर ओमप्रकाश के नेतृत्व में नगर थाने की पुलिस की एक टीम इस कांड के अनुसंधान के लिए गठित की गई। पुलिस ने घटना के 5 माह बाद घटना में शामिल एक अपराधी को गिरफ्तार किया है।

आरक्षी अधीक्षक वैशाली रवि रंजन कुमार द्वारा मीडिया को बीते 7 जनवरी को जानकारी देते हुए बताया गया कि उक्त घटना का मास्टरमाइंड धीरज कुमार उर्फ ट्रिपल डी जिले के बंराटी ओपी के विसुनपुर चकलाला का रहने वाला है, जिसको पुलिस ने गिरफ्तार किया है।

एसपी ने बताया कि अभियुक्त के पास से लूटी गई रकम में से ₹15000 बरामद किया गया है। बताया कि अपराधी के पास से एक देसी कट्टा, चोरी की बाइक एक और घटना में प्रयुक्त बाइक के साथ लवली ट्रेडर्स का चेक बुक और ट्रेडर्स के मालिक रंजीत कुमार का आधार कार्ड बरामद किया गया है। गिरफ्तार अपराधी से पुलिस पूछताछ कर रही है। जल्द ही अन्य अपराधियों की पुलिस द्वारा गिरफ्तारी की जाएगी।

घटना के पांच माह बीत जाने के बाद पुलिस द्वारा लुटेरे की गिरफ्तारी जिला पुलिस के कार्यक्षमता पर प्रश्न चिन्ह खड़ा करता है। घटना बीत जाने के बाद पुलिस जब तक अभियुक्त के पास पहुंचटी हैं तब तक अभियुक्त लूट की राशि को ठिकाने लगा देते हैं।

जिले के लालगंज में इस वर्ष हुई बैंक लूट में शामिल अपराधियों तक पहुंचने में भी पुलिस को काफी विलंब हुआ। जिस वजह से लूट की राशि को लुटेरे ने ठिकाने लगा दिया। उक्त घटना में भी लुटेरे तो गिरफ्तार हुए, लेकिन लूट की रकम जो लगभग एक करोड़ थी में से थोड़ा बहुत रकम बरामद हो सका।

 310 total views,  2 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *