सेवा, समर्पण व प्यार की भावना के तहत कार्य करें-आशुतोष कुमार सिंह
एन. के. सिंह/फुसरो (बोकारो)। बोकारो जिला के हद में फुसरो नगर परिषद क्षेत्र के करगली बाजार स्थित नेताजी सुभाष सेवा संघ (एनएसएसएस) के प्रधान कार्यालय मे 7 जनवरी को जितेन्द्र महतो की अघ्यक्षता मे बैठक हुई।
उक्त बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी आगामी 23 जनवरी को स्थापना दिवस के अवसर पर रक्तदान दिवस और सांस्कृतिक कार्यक्रम भव्य रूप से आयोजित की जाएगी।
मौके पर संस्था के संस्थापक आशुतोष कुमार ने कहा कि सभी कार्यकर्ता सेवा, समर्पण व प्यार की भावना के तहत कार्य करें, क्योंकि यही उद्देश्य मित्र संघ का भी है। उन्होंने कहा कि स्थापना दिवस व नेता जी जयंती के अलावा रक्तदान कैंप का भी कार्यक्रम प्रस्तावित है।
इसकी तैयारी हेतु कार्यकर्ता पूरी ताकत से जुट जाएं। मौके पर अशोक कुमार पांडेय, कुमार बलराम सिंह, सुमन कुमारी, राजेश रविदास, सुनील कुमार, नवनीत प्रभात, प्रभात कुमार गुप्ता, नंदा सिंह, प्रभात सिंह, महेश कुमार, लालटू बनर्जी आदि मुख्य रूप से उपस्थित थे।
134 total views, 1 views today