श्रीब्रह्मोत्सव सह महालक्ष्मी नारायण महायज्ञ को लेकर साधु गाछी में बैठक संपन्न
अवध किशोर शर्मा/सारण (बिहार)। सारण जिला के हद में विश्व विख्यात हरिहरक्षेत्र सोनपुर के प्रसिद्ध श्रीगजेन्द्रमोक्ष देवस्थानम् नौलखा मन्दिर में आगामी 19 फरवरी से श्रीब्रह्मोत्सव सह महालक्ष्मी नारायण महायज्ञ आरंभ किया जाना है। होने वाले श्रीब्रह्मोत्सव सह महालक्ष्मी नारायण महायज्ञ में राष्ट्रीय संत महायोगीराज श्रीलक्ष्मीप्रपन्न जीयर स्वामी शामिल होंगे। उनकी मंगलमय उपस्थिति में महायज्ञ संपन्न होगा।
यहां साधु गाछी में नारायणी नदी किनारे श्रीगजेंद्र मोक्ष देवस्थानम दिव्यदेश घाट पर स्थित नौलखा मंदिर प्रांगण में 7 जनवरी को यज्ञ कमिटी की बैठक को संबोधित करते हुए देवस्थानम् के पीठाधीश्वर जगद्गुरु रामानुजाचार्य स्वामी लक्ष्मणाचार्य ने उपरोक्त बातें कही।
बैठक में उन्होंने बताया कि यह ब्रह्मोत्सव आगामी 19 फरवरी से 24 फरवरी तक राष्ट्रीय संत महायोगीराज श्रीलक्ष्मीप्रपन्न जीयर स्वामी जी की मंगलमय उपस्थिति में मनाया जाएगा।
उन्होंने इस बात की भी जानकारी दी कि महायज्ञ में देश विदेश के प्रतिष्ठित जगद्गुरु रामानुजाचार्य स्वामी वासुदेवाचार्य विद्याभास्कर, जगतगुरु रामानुजाचार्य स्वामी राजनारायणाचार्य सहित अनेकानेक विद्वानों का आगमन होगा।
बैठक में महायज्ञ को लेकर कार्यक्रम के लिए कई महत्वपूर्ण बात पर चर्चा की गई। बैठक में मन्दिर प्रबंधक नन्द कुमार राय, मुख्य पुजारी मुकेश पाठक, गोपाल झा, पवन शास्त्री, नन्द किशोर तिवारी, दिलीप झा, ठाकुर अरुण सिंह, रत्नेश कुमार सिंह, दिलीप सिंह, संजू सिंह, नारायणी सहित मंदिर महायज्ञ स्वागताध्यक्ष समाजसेवी लालबाबु पटेल आदि उपस्थित थे। इस बैठक में श्रीब्रह्मोत्सव के रजत महोत्सव मनाए जाने को लेकर गहन विचार-विमर्श किया गया।
108 total views, 3 views today