रुक्मिणी देवी पब्लिक स्कूल में वार्षिकोत्सव खेलकूद का आयोजन

एन. के. सिंह/फुसरो (बोकारो)। बोकारो जिला के हद में फुसरो स्थित रुक्मिणी देवी पब्लिक स्कूल प्रांगण में 6 जनवरी को वार्षिक खेलकूद का आयोजन किया गया।

इस अवसर पर सर्वप्रथम विद्यालय के बच्चों द्वारा स्वागत गान गाया गया। साथ हीं वहां उपस्थित अतिथियों को पुष्पगुच्छ देकर स्वागत किया गया। आयोजन का शुभारंभ विद्यालय की प्राचार्या गीता भारती ने मशाल प्रज्वलित कर एवं विद्यालय का झंडोतोलन कर किया।

यहां स्कूल कैप्टन अर्चना कुमारी के नेतृत्व में मार्च पास्ट में सम्मिलित बच्चों ने विद्यालय ध्वज को सलामी दी। तत्पश्चात विद्यालय के बच्चों द्वारा सरस्वती सिंह के नेतृत्व में डांस प्रस्तुत किया गया। विद्यालय के निदेशक ने हरी झंडी दिखाकर कार्यक्रम की शुरुआत की।

कार्यक्रम में विभिन्न प्रकार के खेलकूद में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले बच्चों को मेडल एवं प्रमाण पत्र प्रदान किया गया। कार्यक्रम में कुल 963 बच्चों ने खेलकूद में भाग लिया। जिसमें 569 विजयी प्रतिभागियों के बीच मेडल एवं प्रमाण पत्र वितरित किए गए।

इस आयोजन में विभिन्न प्रकार के खेलकूद यथा कबड्डी, खो-खो, बॉली-बॉल, बैडमिंटन, शतरंज, कैरम बोर्ड, 50 मीटर रेस, सौ मीटर रेस, फ्रॉग रेस, रस्सी कूद आदि शामिल था।

कबड्डी के ग्रुप सी लड़कों में डाहलिया हाउस, लड़कियों में सनफ्लॉवर हाउस ए ग्रुप बी लड़कों में पैन्सी हाउस, लड़कियों में रोज हाउस, ग्रुप ई लड़कों में रोज हाउस, लड़कियों में पैन्सी सनफ्लावर हाउस विजेता रहा। ग्रुप एफ लड़कों में रोज हाउस व लड़कियों में सनफ्लावर हाउस के बच्चे विजेता रहे।

वही खो-खो के ग्रुप सी लड़को में रोज हाउस, लड़कियों में सनफ्लॉवर हाउस, ग्रुप डी लड़कों एवं लड़कियों में डाहलिया हाउस, ग्रुप ई लड़कों में डाहलिया हाउस, लड़कियों में पैन्सी हाउस विजेता, ग्रुप एफ लड़कों में डाहलिया हाउस व लड़कियों में रोज हाउस के बच्चे विजेता रहे।

मौके पर विद्यालय के निदेशक रंजीत भारती ने सभी पुरस्कृत बच्चों को शुभकामनाएं देते एवं खेल का महत्व समझाते हुए उनके उज्जवल भविष्य एवं निरंतरता की कामना की। वार्षिक खेलकूद 2023-24 में ओवरऑल पैन्सी हाउस प्रथम, द्वितीय सनफ्लॉवर हाउस व तृतीय रोज हाउस एवं डाहलिया हाउस संयुक्त रुप से घोषित किया गया। समस्त खेलकूद का आयोजन अर्चना कुमारी के नेतृत्व में संपन्न हुआ।

मौके पर विद्यालय के उप प्राचार्य गुरुचरण महतो, आनंद किशोर, बाला राम, ओम प्रकाश महतो, रवीन्द्र प्रसाद महतो, नारायण ठाकुर, अभिनंदन नारायण पोद्यार, सरस्वती सिंह, लाडली कुमारी, सुदीपा ज्योति, अर्जुन शर्मा, राधा दत्ता, लता चक्रवर्ती, प्रतिभा सिन्हा, नागेश्वरी कुमारी, उर्मिला कुमारी, उषा ठाकुर, मुस्कान, मोहिनी गुप्ता, मनोज कुमार, स्वाति कुमारी, ज्योति सिन्हा, सुरज कुमार, नरेश कुमार, आशा इग्नासूस व् शिक्षक-शिक्षिका उपस्थित रहे।

 337 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *