ममता सिन्हा/तेनुघाट (बोकारो)। बोकारो जिला के हद में तेनुघाट स्थित गोल्डन जुबली मैदान में चल रहे क्रिकेट टूर्नामेंट के दूसरे क्वाटर फाइनल मैच में 6 जनवरी को टीएससी तेनुघाट की टीम ने एलीजेंट छपरगढ़ा की टीम को 127 रनों से हराकर सेमी फाइनल में जगह बनाई।
खेले गये मैच में टीएससी तेनुघाट की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए प्रमोद टुडू के नाबाद 15 गेंदों में 58 रन, शुभम कुमार के 15 गेंदों में 43 रन, मुस्की के 26 गेंदों में 42 रन, आदि के 7 गेंदों में 18 रन और सौरभ सिंह के 3 गेंदों में नाबाद 10 रनों की बदौलत निर्धारित बारह ओवर में 184 रन बनाए।
जवाबी पारी खेलते हुए एलिजेंट की टीम 57 रन ही सिमट गयी। तेनुघाट की ओर से अंजनी कुमार ने 4 विकेट और शुभम ने 2 विकेट हासिल किए। मैच में शुभम कुमार को हरफनमौला प्रदर्शन सराहनीय रहा। शुभम को मैच का सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी घोषित किया गया।
आयोजित मैच में अंपायर की भूमिका अजीत कुमार पांडेय और दीपक यादव, कमेंटेटर की भूमिका शिवम कटरियार और अमन सिंह तथा स्कोरर की भूमिका अनुभव झा और आयुष कटरियार ने निभाई।
119 total views, 1 views today