गंगोत्री प्रसाद सिंह/हाजीपुर (वैशाली)। तिरहुत कमिश्नरी के नव पदस्थापित आरक्षी महानिरीक्षक (आईजी) शिवदीप लांडे का 6 जनवरी को वैशाली जिला मुख्यालय हाजीपुर पहुंचने पर गार्ड ऑफ ऑनर के साथ जिला पुलिस बल द्वारा सलामी दी गई।
ज्ञात हो कि तेज तर्रार आईपीएस शिवदीप लांडे महाराष्ट्र मूल के बिहार कैडर के वर्ष 2006 बैच के अधिकारी हैं। बिहार में इनकी एक तेज तर्रार और दबंग पुलिस अधिकारी के रूप में पहचान है। वे हाल ही में केन्द्रीय प्रतिनियुक्ति पर महाराष्ट्र पुलिस में डिप्टी कमिश्नर ऑफ पुलिस- एंटी नारकोटिक्स सेल, क्राइम ब्रांच मुंबई के रूप में सेवा देकर 5 वर्ष के बाद बिहार लौटे हैं।
जानकारी के अनुसार आईजी लांडे का कुछ दिन पूर्व तिरहुत रेंज मुजफ्फरपुर में आरक्षी महा निरीक्षक के पद पर तैनाती हुई है। ये बिहार के पटना, अररिया, पूर्णिया और मुंगेर जिलों में आरक्षी अधीक्षक के रूप में कार्य कर चुके हैं।
एसपी के रूप में लण्डेय एक तेज तर्रार दबंग पुलिस अधिकारी के रूप में जाने जाते हैं। इनसे अपराधी और भ्रष्ट पुलिस ऑफिसर दोनो डरते हैं। ये वेश बदलकर अपराधी और भ्रष्ट पुलिस पदाधिकारी को पकड़ने में माहिर बताए जाते हैं।
आरक्षी महानिरीक्षक शिवदीप लांडे ने आरक्षी अधीक्षक वैशाली के साथ जिले में पदस्थापित सभी वरीय पुलिस पदाधिकारी के साथ बैठक कर जिले के संगठित अपराध और अपराधियों के संबंध में जानकारी ली और अपराध नियंत्रण के लिए वैशाली पुलिस को निर्देश दिया। शिवदीप लांडे के आरक्षी महानिरीक्षक के रूप में यहां पदस्थापित होने के बाद से तिरहुत क्षेत्र के अपराधी और भ्रष्ट पुलिस वाले दहशत में हैं।
307 total views, 1 views today