सीसीएल सीएसआर रांची की टीम द्वारा चलाया गया विशेष अभियान
राजेश कुमार/बोकारो थर्मल (बोकारो)। सीसीएल के निगमित सामाजिक दायित्व (सीएसआर) द्वारा बोकारो जिला के हद में सीसीएल कथारा क्षेत्र के गोविंदपुर में 6 जनवरी को आवारा कुत्तों के खिलाफ अभियान चलाया गया।
इस अवसर पर यहाँ हॉप एनीमल ट्रस्ट की ओर से कॉलोनियों में घूम रहे 19 आवारा कुत्तों को पकड़ कर उन्हें एंटीरेबिस का टीका लगाया गया। साथ ही दो आवारा कुत्तों का ऑपरेशन के जरिये नशबंदी किया गया। इस दौरान राँची से आये डॉ अजय कुमार एवं उनके सहयोगी टीम ने उपस्थित रहिवासियों से आवारा कुत्तों से सावधान रहने को कहा। साथ ही आवारा कुत्तों व अन्य पालतू जानवरों को होने वाले बीमारियों से अवगत करवाते हुए बचाव के उपाय बताए।
टीम द्वारा आवारा कुत्तों के साथ अनावश्यक मारपीट व छेड़छाड़ नहीं करने को कहा गया। कहा गया कि इससे कुत्ता चिड़चिड़ा हो काटने लगता है। कहा गया कि कुत्ता, चमगादड़ अथवा कोई भी अन्य जानवर के काटने पर अविलम्ब चिकित्सको के पास जाना चाहिए।
संस्था के प्रोजेक्ट कोऑडिनेटर केशव ठाकुर ने बताया कि सूचना मिलने पर उनकी टीम रांची से यहां ल पहुँची है तथा आवारा कुत्तों के खिलाफ अभियान चला रही है। मौके पर सीसीएल कथारा क्षेत्र के सीएसआर अधिकारी चंदन कुमार, गोबिंदपुर डी पंचायत के मुखिया पति राजू पंडित सहित मनोज साव, भैरव महतो, छोटू कुमार, विकास नायक, राजेंद्र कुमार आदि दर्जनों रहिवासी सहयोग में उपस्थित थे।
105 total views, 2 views today