राजेश कुमार/बोकारो थर्मल (बोकारो)। अयोध्या से आये अक्षत के साथ बोकारो जिला के हद में बेरमो प्रखंड के आरमो पंचायत की सैकड़ो महिलाओं ने 5 जनवरी को कलस के साथ कलश यात्रा निकाली गयी। कलश लेकर महिला श्रद्धालुओं ने आरमो एवं नया बस्ती के विभिन्न टोलों का भ्रमण किया।
जानकारी के अनुसार अक्षत कलश यात्रा के साथ सभी श्रद्धालु आरमो के शिव मंदिर सहित अन्य मंदिरों का भ्रमण कर महिलाओं का जत्था कलश यात्रा नया बस्ती हनुमान मंदिर पहुँचा एवं अक्षत कलश को यहां रखा गया। इस दौरान अक्षत कलश की पूजा अर्चना भी मंदिर के पुजारियों के द्वारा किया गया।
महिलाओं का अक्षत कलश यात्रा आरमो पंचायत के शिव मंदिर से पूजा अर्चना करने के बाद सुरु हुआ जो आरमो के विभिन्न मंदिरों व चौक चौराहों सहित नावाडीह प्रखंड के हद में कंजकीरो मोड़ का भी भ्रमण किया। इस दौरान पूरा क्षेत्र जय श्रीराम, जय हनुमान आदि नारो से गूंज उठा।
इस अवसर पर कलश यात्रा में शामिल सांसद प्रतिनिधि जितेंद्र यादव ने बताया कि अयोध्या से आये अक्षत को नाय बस्ती हनुमान मंदिर में रखा गया है, जहाँ से पूरे पंचायत में अक्षत वितरण कार्यक्रम जल्द सुरु किया जाएगा।
इस अवसर पर सरीता भारती, सबीता देवी, लीला देवी, रीता देवी, लोकमणी देवी, अनीता देवी, जोसना देवी, डोली देवी, सुनैना देवी, संगीता देवी, जितेंद्र यादव, रोशन यादव, दिनेश यादव, मेहरू यादव, विश्वनाथ यादव, बिजय सिंह, मनोज यादव, शंकर यादव, भोला सिंह, दिलीप यादव, पिंटू यादव आदि मुख्य रूप से उपस्थित थे।
199 total views, 2 views today