पानी की विकराल समस्या से त्रस्त रहिवासियों का एक दिवसीय धरना

विजय कुमार साव/गोमियां (बोकारो)। पानी की विकराल समस्या से त्रस्त रहिवासियों ने जिप सदस्य एवं मुखिया के नेतृत्व में गोमियां मोड़ में एक दिवसीय धरना दिया। आंदोलनकारियों ने यथासीघ्र पेयजलापूर्ति चालू नहीं होने पर आन्दोलन की चेतावनी दी।

जानकारी के अनुसार 5 जनवरी को बोकारो जिला के हद में गोमियां एवं पलिहारी गुरुडीह पंचायत में पानी की विकराल समस्या का जल्द समाधान करने की मांग को लेकर जिप सदस्य डॉ सुरेंद्र राज की अध्यक्षता में गोमियां मोड़ में रहिवासीयों ने एक दिवसीय धरना दिया।

धरना कार्यक्रम का नेतृत्व पलिहारी पंचायत की मुखिया सपना कुमारी एवं गोमियां पंचायत के मुखिया बलराम रजक कर रहे थे। इस दौरान पेयजल एवं स्वच्छता विभाग बेरमों के कार्यपालक अभियंता को एक ज्ञापन भी सौंपा गया।

धरना कार्यक्रम में वक्ताओं ने एक स्वर में कहा कि गोमियां एवं पलिहारी गुरुडीह पंचायत में पानी की समस्या कई वर्षो से रही है। इसके लिए बोकारो नदी में विभाग द्वारा इंटकवेल व पानी का मोटर हाउस भी बनाया गया, लेकिन वह कारगर साबित नहीं हो पाया। जिसके कारण दोनों पंचायत में पानी की समस्या बनी रहती है।

क्षेत्र के रहिवासियों की मांग है कि उन्हें कोनार नदी से हीं पाइपलाइन के द्वारा पानी सप्लाई किया जाये। कहा गया कि स्थानीय जनप्रतिनिधियों के प्रयास से करमाटांड़ के समीप कोनार नदी में इंटेकवेल व मोटर हाउस बनाने एवं पाइप लाइन दुरुस्त करने को लेकर विभाग द्वारा लगभग साढ़े चार करोड़ की लागत पर पेयजलापूर्ति हेतु एक माह पूर्व हीं टेंडर प्रक्रिया पूरी कर ली गई है।

किन्तु अभी तक कार्य शुरू नहीं किया गया है, जिससे पानी की समस्या के समाधान का कार्य नहीं हो पा रहा है। जिप सदस्य डॉ सुरेंद्र राज ने कहा कि अगर 15 दिनों के अंदर पेयजलापूर्ति हेतु कार्य शुरू नहीं किया गया तो रहिवासीयों द्वारा चरणबद्ध आंदोलन किया जाएगा।

मौके पर उपरोक्त के अलावा पंसस सुशीला देवी, पंसस जनकदेव यादव, वार्ड सदस्य सोनी साहु, शंभू लाल, प्रकाश गंझू, रोहित यादव, ओम किंकर, भरत स्वर्णकार, सुमन देवी, शांति देवी, पूनम देवी सहित दर्जनों गणमान्य मौजूद थे।

 114 total views,  2 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *