मुश्ताक खान/ मुंबई। अंधेरी पूर्व के श्री साई माऊली सेवा संस्था द्वारा 8वीं बार श्री साई पालखी हर्षोल्लास के साथ निकाली गई, जो करीब एक सप्ताह में शिर्डी धाम तक पद यात्रा कर पहुंचेगी। करीब 255 किलोमीटर पालखी के साथ पद यात्रा करने वालों में युवाओं के साथ कई बुजुर्ग साईं भक्त शामिल हैं। शनिवार दोपहर जनहित विकास मंच के सदस्यों ने साईं के दीवानों की पालखी को विदा किया।
मिली जानकारी के अनुसार अंधेरी पूर्व के मरोल स्थित सागबाग के श्री साई माऊली सेवा संस्था के संस्थापक समीर रुके और विजय सिंह के नेतृत्व में शिव साईं मंदिर से साईं बाबा के पालखी की पद यात्रा का शुभारंभ किया गया। 8वीं पालखी यात्रा में 6 जेष्ठ नागरीकों सहित कुल 120 साईं भक्त पद यात्रा कर मुंबई से करीब 255 किलोमीटर की दूरी तय कर रविवार को शिर्डी के साई धाम पहुंचेंगे।
इस यात्रा के प्रमुख लोगों में संस्थापकों के अलावा नीतेश सुगीरे, अमोल पवार, जीवन कुभार, विशाल यादव, सोनूपाल आदि हैं। वहीं साईं पालखी विदा करने वाले में जनहित विकास मंच के अध्यक्ष विजयराय, गुलाब यादव, बाबू अल्ले, मोहन काँगने, शुभम सूर्यवंशी, दीपक लगाड़े सहित बड़ी संख्या में साई भक्त मौजूद थे।
484 total views, 2 views today