एस. पी. सक्सेना/रांची (झारखंड)। भूमि घोटाला में ईडी के सवालों में फंसे झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन अपनी सरकार बचाने में मस्त हैं। वहीं राज्य की आम जनता अपराधियों से पस्त है।
उपरोक्त बाते 4 दिसंबर को संपूर्ण भारत क्रान्ति पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव सह प्रभारी झारखंड, छत्तीसगढ विजय शंकर नायक ने कही। उन्होंने कहा कि राजधानी रांची के रातू थाना क्षेत्र के फुटकल टोली में अपराधियों ने एक कोयला व्यवसायी को 4 जनवरी को सरेआम गोली मार कर हत्या कर दी।
उक्त घटना पर नायक ने प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि आज झारखंड में अपराधी अपराध के माध्यम से तांडव मचा रहे हैं। हत्या, बलात्कार, छिनतई, लूट की घटना में वृद्धि हो रही है। ऐसा प्रतीत होता है कि राज्य में विधि व्यवस्था पुरी तरह फेल हो गई है। जनता भय के माहौल में जीने को मजबुर है।
नायक ने कहा कि मिली जानकारी के अनुसार अभिषेक श्रीवास्तव रातू थाना क्षेत्र के आस्थापुरम के रहने वाले थे। वे अपने घर से फॉर्च्यूनर कार में सवार होकर पिपरवार कोयला साइडिंग जा रहे थे। इसी दौरान स्कार्पियो में आए पांच अपराधियों ने उनके शरीर में 11 गोली मार कर हत्या कर दी, जो काफी चिंता और आक्रोश का विषय है।
उन्होंने बताया कि कोल व्यवसायी अभिषेक को बीते दिनों प्रतिबंधित उग्रवादी संगठन पीएलएफआई की ओर से लेवी की मांग को लेकर धमकी भी मिली थी। उसके बावजूद पुलिस दिवंगत कोयला व्यवसायी को सुरक्षा मुहैया नहीं करा सकी। अंततः उनकी हत्या कर दी गई। इस घटना की संपूर्ण भारत क्रांति पार्टी कड़े शब्दों में निंदा करती है और हत्यारों को अविलंब गिरफ्तार करने की मांग राज्य सरकार से करती है।
नायक में राज्य के पुलिस महानिदेशक से मांग की है कि राज्य की विधि व्यवस्था चुस्त एवं दुरुस्त करने के लिए सभी पुलिस अधीक्षकों को कड़ा निर्देश दिए जाएं। साथ हीं कानून का राज स्थापित करने की दिशा में हर वह कार्य किया जाए जिससे अपराधियों और अपराध पर लगाम लगाया जा सके, ताकि राज्य की जनता भयमुक्त होकर जीवन जी सके।
101 total views, 1 views today