एस. पी. सक्सेना/रांची (झारखंड)। राज्य में वर्तमान हालात को देखते हुए झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की अध्यक्षता में 3 जनवरी को सत्तारूढ़ दल के मंत्री और विधायको की अहम बैठक की गयी। बैठक लगभग एक घंटा चली।
बताया जाता है कि इस बैठक में राज्य के ताजा राजनीतिक हालात पर विशेष रूप से चर्चा की गयी। मुख्यमंत्री सोरेन ने पूरे घटनाक्रम से उपस्थित मंत्रियों तथा विधायकों को अवगत कराया।
बताया जाता है कि मौके पर उपस्थित तमाम विधायकों ने मुख्यमंत्री के प्रति पूरा विश्वास व्यक्त करते हुए कहा कि वे हमेशा उनके साथ हैं और आगे भी बने रहेंगे। किसी भी स्थिति में वे सभी पूरी तरह एकजुट हैं और मुख्यमंत्री और राज्य सरकार के खिलाफ किसी भी तरह की साजिश को सफल नहीं होने देंगे।
बैठक में मंत्रियों तथा विधायकों ने एक स्वर में कहा कि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के नेतृत्व में राज्य सरकार विकास और जनहित में लगातार कार्य कर रही है। यह निरंतर जारी रहेगा। मौके पर मंत्री आलमगीर आलम, बादल पत्रलेख, बन्ना गुप्ता, बेबी देवी, विधायक कुमार जयमंगल उर्फ अनुप सिंह, अंबा प्रसाद आदि बैठक में शामिल थे।
129 total views, 2 views today