ममता सिन्हा/तेनुघाट (बोकारो)। बोकारो जिला के हद में तेनुघाट अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष कामेश्वर मिश्र, महासचिव वकील प्रसाद महतो अन्य अधिवक्ता गण के साथ अनुमंडल पदाधिकारी शैलेश कुमार से नववर्ष के अवसर पर 3 जनवरी को शिष्टाचार मुलाकात की।
एसडीएम से मुलाकात के दौरान मिश्रा एवं महतो ने अनुमंडल पदाधिकारी को नववर्ष की बधाई देने के साथ-साथ एक नववर्ष की डायरी भी भेट स्वरूप दी। इस दौरान एसडीएम कुमार ने भी अधिवक्ता संघ के सदस्यों को नववर्ष की बधाई दी और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। इस मौके पर वेंकट हरि विश्वनाथन, अभिषेक मिश्रा, संतोष महतो, सुभाष कटरियार, सुशील सिंह, गौरव कुमार डे, मनोज चौबे सहित अन्य अधिवक्ता गण मौजूद थे।
159 total views, 1 views today