मुंबई। देश की आर्थिक राजधानी मुंबई में पिछले एक साल के दौरान कई बड़े इमारत हादसे हुए हैं। ताजा मामला गोरेगांव का है जहां एक निर्माणाधीन इमारत गिरने से 3 लोगों की मौत हो गई। हादसे में कई लोग घायल बताए जा रहे हैं। बिल्डिंग गिरने की यह घटना गोरेगांव में एक चॉल के पास हुई। नैशनल डिजास्टर रिस्पॉन्स फोर्स (एनडीआरएफ) मौके पर पहुंची और लोगों को मलबे से निकाला गया।
खबर के मुताबिक गोरेगांव के आजाद मैदान के पास एक निर्माणाधीन इमारत गिर गई। इस घटना में मरने वालों की तादाद तीन पहुंच गई है। हादसे में घायल हुए लोगों को सिद्धार्थ अस्पताल में भर्ती कराया गया। पांच लोगों को इलाज के बाद डिस्चार्ज कर दिया गया। वहीं एक शख्स को अस्पताल पहुंचने पर मृत घोषित कर दिया गया। सूत्रों के मुताबिक इमारत गिरने से ग्राउंड फ्लोर पर रहने वाले लोग मलबे के नीचे दब गए। मौके पर पहुंचे दमकलकर्मियों को उन्हें निकालने के लिए कड़ी मशक्कत करनी पड़ी। कुछ लोगों का कहना है कि यह एक पुरानी इमारत थी, जिसमें मरम्मत का काम चल रहा था।
328 total views, 2 views today