रंजन वर्मा/कसमार (बोकारो)। अपनी मांग को लेकर डीलर एसोसिएशन कसमार प्रखंड अध्यक्ष श्यामल कुमार झा के नेतृत्व में जन वितरण प्रणाली की दूकाने 2 जनवरी को बंद रहीं।
इस अवसर पर एक भेंट में प्रखंड अध्यक्ष श्यामल कुमार झा ने बताया कि जब तक सरकार उनकी मांग पूरा नहीं करती है तब तक हड़ताल जारी रहेगा। झा ने कहा कि डीलरों का शोषण हमेशा होते रहा है, लेकिन उसके बाद भी डीलर सेवा में लगे रहते है।
झा ने बताया कि डिलरों द्वारा हाड़तोड़ मेहनत किया जाता है, उसके बाद भी उन्हें मेहनताना समय पर नहीं मिलता है। कहा कि कमीशन के आधार पर डीलर काम करते है लेकिन कमीशन नहीं मिलने के कारण डीलरों को काफ़ी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है। ऐसे में हड़ताल ही उनके समक्ष एकमात्र विकल्प रह जाता है।
123 total views, 1 views today