ममता सिन्हा/तेनुघाट (बोकारो)। बोकारो जिला के हद में तेनुघाट स्थित जवाहर नवोदय विद्यालय में जहां लड़कियों को एक और आत्म सुरक्षा के हुनर सिखाए जा रहे हैं, वहीं दूसरी ओर जो छात्रा चित्रकला के हुनर जानती है वह चित्रांकन करते रहती है और बनाना चाहती है। उन्हें भी चित्रांकन के लिए प्रोत्साहित किया जा रहा है।
जानकारी के अनुसार विद्यालय की कक्षा 9 की ट्विंकल कुमारी और जिया कुमारी जो चित्रांकन में अपना हुनर दिखाना चाहती है, वह अपने विद्यालय के प्राचार्य और शिक्षिका के अनुमति पर विद्यालय में दीवाल पर पेंटिंग बना रही है। उनके द्वारा दीवाल पेंटिंग काफी खूबसूरत है। इसे देखकर सभी काफी मंत्रमुग्ध हो रहे हैं।
इस बारे में विद्यालय के प्राचार्य विपिन कुमार ने बताया कि दोनों छात्राएं जो चित्रकला में काफी अच्छी-अच्छी तस्वीर बनाती है, वे अपनी शिक्षिका को दीवाल पेंटिंग करने की अनुमति मांगी। जब इस बारे में जानकारी हुई तो छात्राओं को उत्साह बढ़ाने के लिए दीवाल पेंटिंग करने की उन्होंने अनुमति दे दी। उन्होंने बताया कि छात्राएं काफी खूबसूरत पेंटिंग कर रही है, जो आगे चलकर पेंटिंग में अपना और अपने परिवार का नाम रोशन करेगी।
88 total views, 2 views today