पीयूष पांडेय/बड़बिल (ओड़िशा)। क्योंझर जिला के हद में जोड़ा ब्लॉक प्राथमिक शिक्षक संघ द्वारा अंग्रेजी नववर्ष हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में शिक्षक महासंघ के प्रतिनिधि शामिल हुए।
इसे लेकर 2 जनवरी को जोड़ा ब्लॉक समूह शिक्षक के क्षेत्रमोहन हांसदा, अतिरिक्त समूह शिक्षक बिरंची नारायण सत्पथी, प्रखंड संसाधन केंद्र समन्वयक (बीआरसीसी) प्रशांत कुमार सेठी एवं ब्लॉक के समस्त कर्मचारियों का फूलों से स्वागत किया गया।
इस अवसर पर प्रखंड शिक्षा अधिकारी (बीइओ) ने भी प्रखंड कर्मियों को नववर्ष की बधाई दी। उन्होंने जोड़ा प्रखंड के हद में सभी शिक्षक एवं छात्र-छात्राओं को भी शुभकामनाएं दी। सभी छात्र एवं छात्राओं के जीवन में सुख-समृद्धि आये, वे शिक्षा के स्तर को बनाये रखें एवं जोड़ा प्रखंड को इस क्षेत्र में विशेष स्थान दिलाये। शिक्षा के क्षेत्र में उन्होंने फेडरेशन को भूमिका निभाने की सलाह दी और फेडरेशन के माध्यम से शिक्षकों की समस्याओं का समाधान करने का वादा किया।
नए साल के उपलक्ष में आयोजित कार्यक्रम में जोड़ा ब्लॉक प्राइमरी फेडरेशन के अध्यक्ष लक्ष्मीकांत नायक, सचिव पुरंदर गिरि, एनपीएस अध्यक्ष ध्रुव चरण, सचिव बसंत कुमार परवारी, महासंघ के कार्यकर्ता दीनबंधु पति, अक्षय कुमार राऊत, अजीत कुमार अधिकारी, अभिनंदन मंत्री लक्ष्मण कुमार उपस्थित थे।
कार्यक्रम के समापन पर वीईओ और उनके कार्यालय कर्मियों को भोज के साथ नये साल का उपहार भी दिया गया। समूह शिक्षक क्षेत्रमोहन हांसदा ने हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी नववर्ष उत्सव को हर्षोल्लास के साथ मनाने के लिए विद्यार्थियों को साधुवाद दिया।
236 total views, 1 views today