एन. के. सिंह/फुसरो (बोकारो)। नये साल के अवसर पर बोकारो जिला के हद में बेरमो के युवाओं ने दलगत भावना से अलग हटकर एकजुटता के साथ नव वर्ष का जश्न मनाया।
इस अवसर पर एक जनवरी को फुसरो के पुराना वीडियो ऑफिस में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान युवकों ने केक काटकर तथा एक दूसरे को खिलाकर नव वर्ष की बधाई दी।
मौके पर उपस्थित युवा नेता भोलू खान ने कहा कि हम सभी को दलगत भावना से ऊपर उठकर 2024 में बेरमो के विकास और रोजगार को बढ़ावा देना है। उन्होंने कहा कि बेरमो की मुख्य समस्या पलायन हो गई है। जिसे रोकने के लिए हम सभी को आगे आना होगा, ताकि आज के युवा पीढ़ी अपने क्षेत्र में रोजगार कर सके।
कहा कि 2024 के लोकसभा और विधानसभा चुनाव में एक अच्छे और सच्चे जनप्रतिनिधि का चुनाव करने का काम करें, ताकि क्षेत्र में खुशहाली रहे। झामुमो फुसरो नगर अध्यक्ष दीपक महतो ने कहा कि राजनीति तो सभी करते हैं, लेकिन दलगत भावना से ऊपर उठकर हम सभी को एकजुट होना भी जरूरी है, जिससे बेरमो का चहूमुखी विकास संभव हो सके।
उन्होंने कहा कि बेरमो के विकास के लिए युवा पीढ़ी को आगे आने की जरूरत है। महेंद्र महतो और सुशांत राईका ने कहा कि बेरमो क्षेत्र हमेशा भाईचारा का संदेश देते आया है। यह हमेशा कायम रहे। युवा पीढ़ी की भी सोंच है कि जाति धर्म से ऊपर उठकर हम सब को विकसित बेरमो के लिए सोचने की जरूरत है।
मौके पर बोकारो जिला सचिव अल्पसंख्यक मोर्चा हासिम आलम, बोकारो जिला संयुक्त सचिव महेंद्र महतो, फुसरो नगर अध्यक्ष दीपक महतो, उपाध्यक्ष टीकू महतो, महताब खान, संगठन सचिव जितेंद्र नायक, इमरान, रवि कुमार महतो, रोहित महतो, डब्लू महतो, राजू आदि मुख्य रूप से उपस्थित थे।
92 total views, 2 views today