प्रहरी संवाददाता/जमशेदपुर (झारखंड)। जमशेदपुर से नए साल के पहले दिन बुरी खबर सामने आई है। यहां भीषण सड़क दुर्घटना में 6 कार सवार की मौके पर हीं मौत हो गई। घटना बिष्टुपुर थाना क्षेत्र के सर्किट हाउस एरिया इलाके में स्थित गोल चक्कर के पास की बतायी जा रही है। भीषण हादसे में कार पके परखच्चा उड़ गया।
जानकारी के अनुसार उक्त तेज रफ्तार अनियंत्रित कार पहले डिवाइडर से टकराई उसके बाद पलक झपकते पेड़ से टकरा कर पलट गई। दुर्घटना में कार में सवार 6 युवकों की मौत हो गई। बताया जाता है कि टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि आवाज दूर-दूर तक सुनी गई। जोरदार धमाका की आवाज सुनकर पास के रहिवासी अपने घरों से बाहर निकले।
घटना के बाद स्थानीय रहिवासियों ने घटना की सूचना विष्टुपुर पुलिस को दी। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और घायलों को बाहर निकाला। पुलिस पता लगाने में जुटी हुई कि मृतक तमाम युवक पार्टी मनाने कहां गए थे।
कयास लगाया जा रहा है कि नए साल का जश्न मना कर होटल से लौटते वक्त उक्त घटना घटी है। सुबह होते ही घटनास्थल पर भीड़ जुट गई। पुलिस द्वारा शव को क्रेन के माध्यम से क्षतिग्रस्त कार से बाहर निकला गया। सभी मृतक आरआईटी थाना क्षेत्र के कुलुप्तांगा के रहने वाले बताये जा रहे हैं।
इस हृदय विदारक घटना में घायल रविशंकर के पिता सुनील झा ने बताया कि इस हादसे में 6 युवकों की मौत हो गई लेकिन उनका बेटा ठीक है। झा के अनुसार जिस गाड़ी के साथ उक्त हादसा हुआ उसमें कुल 8 सवार थे, जिसमें 6 की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 2 युवकों की जान बच गई। उन्होंने कहा कि सभी युवक बाबा आश्रम इलाके के रहने वाले थे।
119 total views, 3 views today