ममता सिन्हा/तेनुघाट (बोकारो)। वर्ष 2024 का पहला दिन एक जनवरी को आम जनों के बीच उत्साह उमंग देखा गया। पर्यटक व् स्थानीय रहिवासी अपने परिवार मित्रो के साथ बोकारो जिला के हद में तेनुघाट डैम के आसपास के विभिन्न पिकनिक स्पॉट पर वन भोज मानते नजर आए।
इस अवसर पर जगह जगह आम व् खास जन टोलियों में नाच-गाने के साथ नए वर्ष का जमकर लुत्फ उठाया। इस खास मौके पर विधि व्यवस्था बनाये रखने को लेकर उक्त स्थलों के आसपास तेनुघाट पुलिस भी पूरी मुस्तैदी के साथ अपनी ड्यूटी पर तैनात दिखी। महिला पुरुष पुलिस कर्मी जगह जगह सादे लिवास मे तैनात दिखी।
इस खास मौके को मनोरम व् मनोरंजक बनाने को लेकर डैम के पास तेनुघाट पंचायत की मुखिया नीलम श्रीवास्तव द्वारा मेला भी लगवाया गया। पर्यटक अपने बच्चों और परिवार के साथ मेले का भी आंनद ले रहे थे। तेनुघाट डैम में नौका विहार का मजा सैलानियों द्वारा उठाया गया। सबसे ज्यादा नौका विहार के पास भीड़ भाड़ दिखाई देता नजर आया।
डैम में तीन मोटर बोट है जिसमे एक हाई स्पीड और दो सामान्य बोट है। दो बोट पर्यटन विभाग से प्राप्त है तथा एक बोट फिशरी विभाग से प्राप्त है। साथ ही आस पास के गाँव के दर्जनों नाव भी डैम में उपलब्ध है, जो स्थानीय ग्रामीणों द्वारा चलाया जा रहा है।
नये साल के मौके पर तेनुघाट पंचायत की पूर्व मुखिया रेखा सिन्हा भी अपने परिवार और पड़ोसियों के साथ दामोदर नदी के किनारे पिकनिक का आनंद उठाया। वहीं इस अवसर पर आसपास के रहिवासियों के द्वारा नए वर्ष में जहां पिकनिक का आनंद लिया गया, वहीं मंदिरों में भी श्रद्धालुओं की भीड़ नजर आई। नए वर्ष के अवसर पर श्रद्धालु गण यहां स्थित मंदिर जाकर भगवान के दर्शन किए और प्रसाद चढ़ा कर परिवार जन तथा मित्र जनों के बीच प्रसाद का वितरण किया।
102 total views, 2 views today