जारंगडीह के दामोदर नदी तट वनासो मंदिर के समीप लगी रही भारी भीड़
एस. पी. सक्सेना/बोकारो। नववर्ष के अवसर पर एक जनवरी को हजारों श्रद्धालुओं ने पूरे परिवार के साथ बोकारो जिला के हद में फुसरो-कथारा पथ पर जारंगडीह दामोदर नदी तट पर स्थित बनासो मंदिर जाकर पूजा अर्चना की। इस अवसर पर यहां भारी भीड़ के कारण मेला जैसा माहौल दिखा।
जानकारी के अनुसार नववर्ष के अवसर पर दामोदर नदी तट पर स्थित माँ वनासो मंदिर पहुंचकर अपने तथा समाज की सुख समृद्धि के लिए विधिवत स्नान कर पूजा अर्चना किया। यहां मुख्य रूप से उपस्थित मंदिर के मुख्य पुजारी कपिल देव पंडित तथा विजय पंडित ने सभी श्रद्धालुओं को पूजा अर्चना कराया और सभी को माँ की ओर से आशीर्वाद दिया।
मौके पर कपिलदेव पंडित ने कहा कि जो भी भक्त व श्रद्धालु सच्चे मन से माँ बनासो का मंदिर आकर पूजा अर्चना करते हैं उनका हर मनोकामना पूर्ण होती है। इस अवसर पर बड़ी संख्या में महिला, पुरुष, युवक, युवतियों का भीड़ मंदिर परिसर के आसपास देखा गया।
खास यह कि नए साल के अवसर पर दूर-दूर से सैलानी यहां पिकनिक भी मनाते देखे गये। जिसके कारण मंदिर परिसर के आसपास नदी तट, रेलवे लाईन के किनारे, जंगल, पहाड़ पर स्थित पत्थरो पर सैलानी सेल्फी लेते तथा एक दूसरे से गले मिलकर नया साल की बधाई देते व् वनभोज कस लुत्फ़ उठाते देखे गये। मौके पर रवीन्द्र राम, सीटू के कथारा क्षेत्रीय उपाध्यक्ष कमलेश गुप्ता, पत्रकार साजेश गुप्ता, स्थानीय रहिवासी कैलाश नोनिया, जैकी सहित दर्जनों अन्य व्यवस्था में लगे रहे।
81 total views, 2 views today