प्रहरी संवाददाता/पेटरवार (बोकारो)। सनातन धर्म को मानने वाले धर्म-अनुरागियों, श्रीराम भक्तों को अखिल भारतीय संत समिति झारखंड प्रदेश अध्यक्ष सह विहिप के केंद्रीय मार्गदर्शक स्वामी हंसानंद गिरि महराज ने यह संदेश दिया है कि सभी जन आगामी नववर्ष में 22 जनवरी को अयोध्या धाम में भगवान श्रीराम के भव्य मंदिर निर्माण पूर्ण होने एवं प्राण-प्रतिष्ठा के पुनीत अवसर पर अपने अपने घरों में दीपोत्सव अवश्य मनाएं।
स्वामी हंसानंद गिरि 31 दिसंबर को जगत प्रहरी से वार्ता के साथ औपचारिक बातचीत कर रहे थे।उन्होंने झारखंड प्रदेश सहित पूरे राष्ट्र के धर्म-अनुरागियों व श्रद्धालु परिवारों से विनम्र निवेदन किया है कि श्रीराम मंदिर में पूजित अक्षत कलश को विहिप, राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ या अपने क्षेत्र के भाजपा प्रतिनिधियों से प्राप्त कर घर में संजो कर रखे तथा पूजा अवश्य करें।
उक्त पुनीत अवसर पर शहर, कस्बे, कॉलोनी से गांव तक के धार्मिक स्थलों, मंदिरों, चौक-चौराहे पर दीप जलाएं। आरती करें तथा मंगलगान करें। उन्होंने कहा कि धार्मिक आयोजन पर भी ध्यान देना मुख्य कार्यकर्ताओं की भूमिका अवश्य होनी चाहिए।
.
155 total views, 2 views today