मुंबई। राष्ट्रिय कांग्रेस पार्टी के नेता नवाब मलिक को जान से मारने की धमकी मिली है। पूर्व मंत्री व राकां के वरिष्ठ नेता नवाब मलिक ने मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस समेत मुंबई पुलिस के आला अधिकारियों को ट्वीट कर इसकी जानकारी देते हुए सुरक्षा की मांग की। मलिक के अनुसार शुक्रवार की शाम अभिनेता नसीरुद्दीन शाह के गाय को लेकर हाल में दिये गए बयान पर एक समाचार चैनल द्वारा आयोजित कार्यक्रम में शामिल होने के बाद उन्हें धमकियां मिल रही हैं।
उन्होंने महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फड़णवीस और पुलिस अधिकारियों से कहा कि वे इस मामले को गंभीरता से देखें। शरद पवार के नेतृत्व वाली पार्टी के प्रवक्ता मलिक ने कहा अगर उनके साथ कुछ ‘अप्रिय’ घटता है तो इसकी जिम्मेदारी फड़णवीस की होगी। मलिक ने कहा कि बहस के बाद मुझे 2 नंबरों से धमकी भरे फोन आये। मैंने पास के थाने में इसकी भी जानकारी दे दी है।
गौरतलब है कि अभिनेता नसीरुद्दीन शाह ने हाल ही में उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर में भीड़ द्वारा की गई हिंसा का परोक्ष हवाला देते हुए कहा था कि एक गाय की मौत को एक पुलिस अधिकारी की हत्या से ज्यादा तवज्जो दी जा रही है। वरिष्ठ अभिनेता ने चिंता प्रकट करते हुये कहा कि उन्हें अपने बच्चों के हितों की भी चिंता है। उन्होंने अपने बच्चों को किसी खास मजहब का अनुयायी नहीं बनाया।
721 total views, 1 views today