प्रहरी संवाददाता/कसमार (बोकारो)। बोकारो जिला के हद में कसमार प्रखंड के व्यवसायिक बाहुल खैराचातर निवासी समाजसेवी व सेवानिवृत्त शिक्षक जवाहरलाल जायसवाल का बीते 29 दिसंबर को अहले सुबह निधन हो गया वव 83 वर्ष के थे। उनकस मेडिका अस्पताल रांची में इलाज के दौरान निधन हो गया।
सेवानिवृत शिक्षाविद जयसवाल के निधन की सूचना के बाद उनके पार्थिव शरीर की अंतिम विदाई के दौरान उपस्थित गोमियां विधानसभा के विधायक डॉ लंबोदर महतो ने श्रद्धांजलि देते हुए कहा कि क्षेत्र में शिक्षा को लेकर उनके द्वारा किए गए प्रयास को कभी भुलाया नहीं जा सकता है। उन्होंने शिक्षा के क्षेत्र में जो कार्य किया है, वह अनुकरणीय है।
वे अपने ही गाँव मध्य विद्यालय खैराचातर में बतौर शिक्षक सेवारत रहे। मुखाग्नि उनके अग्रज पुत्र अनिरुद्ध जयसवाल ने दी। शैक्षणिक और सामाजिक कार्यों में बढ़ चढ़कर हिस्सा लेने वाले दिवंगत जयसवाल के निधन पर श्रद्धांजलि देने वालो में खैरचातर पंचायत के मुखिया विजय कुमार जयसवाल, आदि।
पूर्व मुखिया रामसेवक जयसवाल, पूर्व जिप सदस्य विमल जयसवाल संजय कुमार जयसवाल, कुमार गौरव, अमित कुमार, मनीष कुमार,अमूल्य कुमार जयसवाल, महादेव चंद्रदेव दे, गौतम सागर, सुशील कुमार, ज्ञानेश जयसवाल, सुबोध कुमार, विगन जयसवाल, राजेश जयसवाल, पुरुषोत्तम जयसवाल, मणिकांत जयसवाल, निशांत कुमार, महेंद्र जयसवाल, रफीक अंसारी आदि शामिल थे।
108 total views, 1 views today