प्रहरी संवाददाता/बोकारो थर्मल (बोकारो)। बोकारो जिला के हद में बेरमो प्रखंड के गोविंदपुर एफ पंचायत भवन में 29 दिसंबर को 40 जरूरतमंद गरीबों के बीच कम्बल का वितरण किया गया।
इस अवसर पर गोविंदपुर एफ पंचायत के पंचायत समिति सदस्य बेबी रजक के नेतृत्व में उपस्थित जरूरतमंदो के बीच कम्बल बाटें गए। मौके पर पंसस ने कहा कि इस कड़ाके की ठण्ड से गरीबो को राहत दिलाने के मकसद से प्रखंड की ओर से कम्बलों का वितरण लगातार किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि अभी तक 40 कम्बलों का वितरण किया जा चुका है।
इस अवसर पर पंसस बेबी रजक सहित पंचायत सेवक भुनेश्वर तुरी, उप मुखिया शिवनाथ प्रसाद, वार्ड सदस्य लक्ष्मण गुप्ता, बिरसा रजक सहित दर्जनों रहिवासी उपस्थित थे।
124 total views, 1 views today