मुश्ताक खान/ मुंबई। चेंबूर के श्री सनातन धर्म विद्यालय एवं जूनियर कॉलेज (Shree Sanatan Dharma School and Junior School, Chembur) में हर्षोल्लास के साथ वार्षिक उत्सव मनाया गया। वार्षिक उत्सव में जूनियर कॉलेज के छात्र एवं छात्राओं ने अपने टैलेंट का बेहतर प्रदर्शन किया। श्री सनातन धर्म जूनियर कॉलेज के मंच पर पूर्व, पश्चिम और उत्तर, दक्षिणी राज्यों की संस्कृति देखने को मिली। इस मंच पर 11वीं और 12वीं के छात्राओं ने एक से बढ़कर एक अनोखा कार्यक्रम पेश किया।
मिली जानकारी के अनुसार श्री सनातन धर्म विद्यालय एवं जूनियर कॉलेज में वार्षिक उत्सव के दौरान गीत और संगीत प्रतियोगिता के अलावा फैंसी ड्रेस, मॉडलिंग, ग्रुप डांस आदि का आयोजन किया गया। वार्षिक उत्सव में राजस्थान की संस्कृति पर आधारित ग्रुप डांस में किंजल धुमाल, जोया खान, आलिया शेख, साक्षी कदम, प्रिया चौरसिया और सबा नाज खान ने स्कूल प्रबंधन सहित अपने स्कूल के साथियों को चौंका दिया।
इस उत्सव में इन छात्राओं ने खूब वाहवाही लूटी। इस कार्यक्रम में बुशरा लखानी ‘मिस सनातन’ बनी और ‘मिस्टर सनातन’ एजाज नकवी का चयन कर उन्हें सम्मानित किया गया। इस अवसर पर प्रबंधन समिति के अध्यक्ष शिवकुमार कटारिया, सचिव उपदेश कुमार शर्मा, प्रधानाचार्य श्रीमती सविता सोनासरिया व सभी प्राध्यापिकाओं ने सभी छात्रों की हौसला अफजाई की।
2,544 total views, 1 views today