गंगोत्री प्रसाद सिंह/हाजीपुर (वैशाली)। वैशाली जिला के हद में स्थित सराय बाजार जिले का खाद्य पदार्थ की बड़ी मंडी है। रेलवे के माध्यम से यहां के व्यापारी खाद्यान्न के अलावे गुजरात से काफी मात्रा में नमक आयतीत करते हैं।
जानकारी के अनुसार सराय बाजार से नमक वैशाली जिले के अलावे दूसरे जिलों में भी भेजा जाता है। गांव देहात में टाटा ब्रांड या अन्य ब्रांडों से मिलते जुलते रैपर में नमक का कारोबार ज्यादा होता है, जिसकी कीमत ब्रांडेड नमक से कम होती है। दुकानदारों को इसमें ज्यादा मुनाफा होता है।
रेलवे की मालगाड़ियों से टाटा नमक के पैकेट जैसा नमक आपूर्ति करने वाले, नमक मंगवाने वालों और सराय माल गोदाम के अधीक्षक पर मुजफ्फरपुर रेल थाने में एक एफआईआर दर्ज कराई गई।
यह एफआईआर टाटा कंपनी से जुड़ी अनुसंधान इन्वेस्टिगेशन सिक्योरिटी प्राइवेट लिमिटेड के निदेशक द्वारा सराय स्टेशन माल गोदाम के अधीक्षक भरत कुमार, गुजरात के कारोबारी आत्माराम चौधरी और नमक मंगवाने वाले सराय के कारोबारी सुजीत कुमार के विरुद्ध दर्ज करवाई गयी है।
इस संबंध में 28 दिसंबर को रेल पुलिस द्वारा बताया गया कि टाटा नमक की तरह हूबहू दिखने वाला महावीर, तुलसी, शक्ति सॉल्ट बरामद किया गया है। टाटा कंपनी के लिए काम करने वाली एजेंसी के निदेशक भोजेंद्र कुमार सिंह और रेल पुलिस की टीम सराय माल गोदाम पहुंची पर जांच के दौरान टाटा कंपनी के पैकेट से मिलता-जुलता 7 हजार 102 बोरी नमक पाया गया।
रेल पुलिस की टीम ने नमक के संबंध में छानबीन की। नमक गुजरात से आने की जानकारी दी गई। रेल पुलिस ने पूरे मामले में नमक भेजने वाले, नमक मंगवाने वाले के अलावा नमक की आपूर्ति में सहयोग करने वाले सराय माल गोदाम के अधीक्षक की भूमिका संदेहास्पद माना है।
इधर आज सराय थाने की पुलिस ने प्राइवेट डिटेक्टिव अनुसन्धान लिमिटेड की सूचना पर सराय बाजार में छापा मारकर 6 ट्रकों पर लदे लगभग 2 लाख किलो नकली नमक को जब्त किया तथा इस मामले में लिप्त 9 धंधेबाजों को गिरफ्तार किया। पुलिस की आज की कार्रवायी से सराय बाजार के बड़े व्यपारियो के बीच हड़कम्प मचा है।
266 total views, 3 views today