एन. के. सिंह/फुसरो (बोकारो)। बोकारो जिला के हद में सीसीएल बीएंडके क्षेत्र के एकेकेओसीपी (खासमहल) परियोजना में 27 दिसंबर को इनमोसा की बैठक का आयोजन किया गया। अध्यक्षता उदय शंकर सिंह तथा संचालन खासमहाल सचिव शैलेन्द्र कुमार ने किया।
आयोजित बैठक में माइनिंग स्टाफ ने मुख्य रूप से माइंस में सुरक्षित प्रणाली को अपना कर बेहतर उत्पादन कर उत्पादन लक्ष्य प्राप्त करने की जरूरत पर बल दिया। साथ ही एक मत से कहा कि प्रबंधन को भी माइनिंग स्टाफ की मूलभूत सुविधाओं पर ध्यान देना चाहिए।
बैठक को संबोधित करते हुए क्षेत्रीय सचिव डी पी मौर्या ने कहा कि सीसीएल प्रबंधन द्वारा माइनिंग स्टाफ के प्रमोशन नीति में किए जा रहे बदलाव से माइनिंग स्टाफ में रोष उत्पन्न हो रहा है। इसके लिए जल्द ही कोई ठोस निर्णय लेने की आवश्यकता है।
मौके पर इनमोसा के एस एच पूर्ति, भरत पासवान, अनिल कुमार, अमित टुडू, अमित सिंह, लखन प्रजापति, राजेंद्र कुमार, अमित रजक, रवि शंकर, खेलू महतो, कैलाश अखय, शिवलाल सोरेन, केसी हेंब्रम, पंकज कुमार, दीपक कुमार, श्रीकांत सिंह, जयदेव मंडल, दीपक मंडल, मनोज सिंह, तुलसी कुमार दास आदि उपस्थित थे।
124 total views, 1 views today