राजेश कुमार/बोकारो थर्मल (बोकारो)। अयोध्या से आये अक्षत कलश के साथ 27 दिसंबर को बोकारो जिला के हद में गोविंदपुर ई पंचायत के सैकड़ो महिलाओं ने कलश के साथ गोविंदपुर कॉलोनियों का भ्रमण किया।
इस अवसर पर सैकड़ो महिला-पुरुष श्रद्धालु अक्षत कलश के साथ गोविंदपुर के कई मंदिरों का भी भ्रमण किया। महिलाओं का कलश यात्रा गोबिंदपुर कॉलोनी के समीप स्थित नागेश्वर धाम शिव मंदिर बड़कीबारी से पूजा अर्चना के साथ शुरु किया गया।
महिलाओं द्वारा अक्षत कलश यात्रा गोविंदपुर बस्ती, सीसीएल कॉलोनी, हरिजन बस्ती, दामाद कॉलोनी आदि चौक चौराहों का भ्रमण किया और विभिन्न चौक चौराहो का भ्रमण करते हुए पुनः नागेश्वर धाम शिव मंदिर पहुँच कर अक्षत कलश को सुरक्षित मंदिर परिसर में रखा गया। इस दौरान पूरा क्षेत्र जय श्रीराम तथा राम सीता जानकी, जय बोलो हनुमान की आदि गगनभेदी नारो से भक्तिमय हो गया।
यहां अक्षत कलश यात्रा का नेतृत्व कर रहे हिन्दू संगठन के बोकारो जिलाध्यक्ष भूपेन कुमार भारत ने बताया कि अयोध्या से आये पूजित अक्षत को 1 जनवरी से 17 जनवरी तक गोविंदपुर पंचायत के सभी रहिवासियों के घर निःशुल्क पहुँचा दिया जायेगा, ताकि सभी राम भक्त महिला पुरूष अक्षत का पूजा अर्चना प्राण प्रतिष्ठा के दिन कर सके।
उन्होंने कहा कि आगामी 22 जनवरी को अयोध्या में भगवान श्रीराम मंदिर का प्राण प्रतिष्ठा है। इस अवसर पर भूपेन कुमार भारत, हिमांषु कुमार, कुन्दन कुमार, अजय सिंह, अनिता देवी, कौशल्या देवी, गीता देवी, बिपिन कुमार सहित सैकड़ो महिला, पुरुष रहिवासी उपस्थित थे।
103 total views, 1 views today