मुंबई। विधानमंडल का प्रस्तावित बजट सत्र 18 फरवरी 2019 की बजाए अब 25 फरवरी से शुरू होगा। केंद्र सरकार की तर्ज पर राज्य में भी अंतरिम बजट पेश किया जाएगा। जानकारों का कहना है कि मौजूदा सरकार का यह अंतिम बजट पूरी तरह से चुनावी बजट होगा.संसदीय कार्य मंत्री गिरीश बापट ने बताया कि वित्त मंत्री सुधीर मुंगटीवार 27 फरवरी को राज्य का अंतरिम बजट सदन में पेश करेंगे।
मंत्रिमंडल की बैठक में बजट सत्र को एक सप्ताह आगे करने का फैसला किया गया। इसकी मंजूरी के लिए राज्यपाल सी विद्यासागर राव को निवेदन किया गया है। बापट ने बताया कि राज्य में शुरू केंद्र की कई परियोजनाओं के लिए मिलने वाले आर्थिक मदद को ध्यान में रखते हुए राज्य का बजट तैयार किया जाता है। जिसमें कई योजनाएं केंद्र की आर्थिक मदद पर आधारित होती हैं।
केंद्र सरकार संसद में अपना अंतरिम बजट पेश करेगा। राज्य सरकार पूरे साल का बजट फरवरी महीने में पेश नहीं कर पाएगी। इसलिए राज्य में भी अंतरिम बजट पेश किया जाएगा। उन्होंने तर्क दिया कि इससे पहले वर्ष 2009 और 2014 के चुनावी साल में तत्कालीन सरकार ने भी अंतरिम बजट पेश किया था।
573 total views, 2 views today