चौथे दिन भी जारी रहा अयुब खान का टोरी में फ्लाई ओवर ब्रिज निर्माण को लेकर मुहिम

क्रॉसिंग जाम समस्या की अनदेखी करना विभागीय उदासीनता का परिचायक-खान

एस. पी. सक्सेना/लातेहार (झारखंड)। लातेहार जिला के हद में टोरी(चंदवा) में फ्लाई ओवरब्रिज और फुट ब्रिज निर्माण के लिए माकपा नेता अयुब खान का पोस्टर अभियान 27 दिसंबर को चौथे दिन भी चला।

इस अवसर पर माकपा के वरिष्ठ नेता सह कामता पंचायत समिति सदस्य अयुब खान ने बताया कि टोरी चंदवा में फ्लाई ओवरब्रिज निर्माण और फुट ब्रीज निर्माण शुरू कराने के लिए पोस्टर अभियान के माध्यम से केन्द्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री, राज्य के मुख्यमंत्री, चतरा सांसद, क्षेत्र के विधायक एवं नेशनल हाईवे (एनएच) अथॉरिटी का ध्यान खींचकर फ्लाई ओवरब्रिज का निर्माण कार्य जल्द से जल्द शुरू कराने की मांग की जा रही है।

उन्होंने कहा कि आज के समय में सोशल मीडिया की बड़ी भूमिका हो गई है। यह एक बड़ा प्लेट फॉर्म है। कहा कि फ्लाई ओवरब्रिज निर्माण शुरू कराने के लिए माकपा दसकों से लगातार संघर्ष कर इस जनहित की मांग को रख रहा है।

प्रधानमंत्री, केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री, रेलमंत्री, राज्यपाल, मुख्यमंत्री, सांसद, विधायक, रेलवे जीएम, डीआरएम तक अपनी बात पहुंचाई, फिर भी यह कार्य शुरू नहीं हो पाया है। इसे शुरू कराने के लिए जिम्मेदारों तक पुनः इस मांग की ओर ध्यान खींचने के लिए उनके द्वारा लगातार मुहिम चलाया जा रहा है।

माकपा नेता खान ने कहा कि टोरी रेलवे क्रॉसिंग जाम समस्या की अनदेखी करना और फ्लाई ओवर ब्रिज का शिलान्यास के बाद मुंह मोड़ लेना विभागीय उदासीनता का परिचायक है। गहरी नींद में सोई नेशनल हाईवे अथॉरिटी को जगाने वाले भी खुद ही नींद में हैं।

जिससे आज पलामू प्रमंडल की सबसे बड़ी समस्या बन गया है टोरी रेलवे क्रॉसिंग जाम समस्या। उन्होंने बताया कि शिलान्यास हुए ढ़ाई साल हो गया, लेकिन अब तक शुरू नहीं हुआ टोरी चंदवा का फ्लाई ओवरब्रिज का निर्माण कार्य।

उन्होंने कहा कि केंद्र और राज्य सरकार एवं नेशनल हाईवे अथॉरिटी के ढुलमूल रवैये के कारण रहिवासियों को परेशान होना पड़ रहा है। कहा कि टोरी जंक्शन स्टेशन के पश्चिम में फुट ओवर ब्रिज का निर्माण भी अबतक शुरू नहीं हो पाई है।

बताया कि फ्लाई ओवरब्रिज निर्माण का शिलान्यास ढ़ाई साल पहले 3 अप्रैल 2021 को केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नीतिन गडकरी, झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन, चतरा सांसद सुनील सिंह, विधायक बैद्यनाथ राम ने किया था। शिलान्यास के बाद सभी इसके निर्माण की बात भूल गए।

फ्लाई ओवरब्रिज का निर्माण नहीं होने से आयेदिन रेलवे क्रॉसिंग जाम में फंसकर राहगीर परेशान हाल हैं। मरीज लिए एम्बुलेंस भी जाम में फंस रही है। रेल महकमा आमजनों को जाम से जान को खतरा मे डालकर छोड़ दे रही है।

खान ने तल्ख़ लहजे में कहा कि सभी राजनीतिक दलों को चुनाव में जनता का वोट चाहिए। जीतने के बाद जनता की जन समस्याओं से मुंह फेर लेते हैं, यही सिलसिला बदस्तूर चलता रहता है। उन्होंने कहा कि विकास की बात करने वाले केंद्र और राज्य सरकार को रेलवे क्रॉसिंग जाम समस्या दिखाई नहीं दे रही है। इसलिए उन्होंने कुंभकर्णी निद्रा से सोई व्यवस्था को जगाने के लिए यह नया तरीका अपनाया है।

खान ने कहा कि सोशल मीडिया अभियान में प्रिंट मीडिया के पत्रकार, इलेक्ट्रॉनिक चैनल के प्रतिनिधि, सोशल मीडिया के साथी, राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि, सामाजिक कार्यकर्ता, समाजसेवी, प्रबुद्ध नागरिक, छात्र, नौजवान, किसान, सम्मानित आम जनता से सहयोग समर्थन करने की वे अपील करते है कि इस मुहिम में वे उनका साथ देकर आमजनों की परेशानी को दूर करने में सहायक बने।

 78 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *