प्रहरी संवाददाता/बोकारो। बोकारो जिला के हद में चंद्रपुरा प्रखंड के दुगदा उत्तरी पंचायत सचिवालय में बीते 26 दिसंबर को आपकी योजना-आपकी सरकार-आपके द्वार कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम का उद्घाटन चंद्रपुरा प्रखंड प्रमुख चांदनी परवीन, जिला परिषद सदस्या नीतू सिंह, स्थानीय पंचायत के मुखिया चंदन कुमार सिंह, प्रखंड जीपीएस मिथिलेश पांडेय ने संयुक्त रूप से फीता काट कर एवं दीप प्रज्ज्वलित कर किया।
कार्यक्रम में लगाए गये शिविर में पंचायत क्षेत्र के अलग अलग गांव टोलों के महिला -पुरुष तथा छात्र-छात्राओं ने सरकार द्वारा संचालित जन कल्याणकारी योजनाओं के लिए ऑफलाइन व् ऑनलाइन आवेदन जमा किया। वहीं कुछ आवेदन को ऑन द स्पाट निष्पादन किया गया।
इस अवसर पर प्रखंड प्रमुख चांदनी परवीन ने सरकार द्वारा संचालित जन कल्याणकारी योजनाओं का लाभ ग्रामीणों को लेने की अपील की। उन्होंने कहा कि सरकार आपके द्वार कार्यक्रम के तहत शिविर लगाकर आप सबों को जागरूक करने का काम कर रही है। सूबे के हेमंत सरकार द्वारा पंचायतों में आपके द्वार शिविर लगाने का मुख्य उद्देश्य अंतिम व्यक्ति तक योजनाओं का लाभ पहुंचाना है।
मौके पर विधायक प्रतिनिधि यदू महतो, मिथिलेश तिवारी, झामुमो प्रखंड अध्यक्ष सुभाष चंद्र महतो, प्रखंड बीस सूत्री उपाध्यक्ष प्रभु दयाल सिंह, पंसस धनपाल, उप मुखिया सूर्यदेव चौहान, वार्ड सदस्य मो.सितारे शेख, शोभा देवी समेत प्रखंड व अंचल कर्मी आदि उपस्थित थे।
132 total views, 2 views today